राजस्थान के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, पीएम मोदी बोले- ग्रेट न्यूज

World Environment Day 2025: भूपेंद्र यादव की घोषणा पर पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छी खबर है. पर्यावरण संरक्षण में भारत की प्रगति बहुत तेजी से हो रही है और इसमें जन भागीदारी भी शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि

World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां भी की गई हैं. वहीं विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले राजस्थान के लिए अच्छी खबर सामने आई है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर हो रहे काम में उदयपुर का मेनार और फलोदी के खीचन को भारत के वेटलैंड विरासत (Wetlands Site In Rajasthan) से जोड़ा गया है. यह दोनों वेटलैंड में जुड़ने वाले नए स्थल हैं. इसकी घोषणा के साथ अब भारत में कुल 91 रामसर साइट्स हो गई हैं.

राजस्थान से वेटलैंड सूची में दो एंट्री

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बात की जानकारी खुद दी है. भूपेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा, " पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर भारत ने अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वेटलैंड की सूची में दो नए प्रवेश किए हैं. भारत में रामसर स्थलों (Ramsar Sites in India) की सूची में शामिल होने वाले दोनों राजस्थान के हैं. 

भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह उपलब्धि इस बात का एक और प्रमाण है कि पीएम मोदी का पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान भारत को एक हरा-भरा कल बनाने में सफलतापूर्वक मदद कर रहा है. इसके लिए राजस्थान के लोगों को खास बधाई.

Advertisement

पीएम मोदी बोले- तेजी से प्रगति हो रही

भूपेंद्र यादव की घोषणा पर पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छी खबर है. पर्यावरण संरक्षण में भारत की प्रगति बहुत तेजी से हो रही है और इसमें जन भागीदारी भी शामिल है. 

    उदयपुर के मेनार को अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वेटलैंड्स की सूची रामसर साइट्स में शामिल किया गया है. मेनार झील, जिसे ‘बर्ड विलेज' के नाम से भी जाना जाता है, पक्षी प्रेमियों और पर्यावरणविदों के लिए विशेष महत्व रखती है.

    Advertisement

    इसके अलावा राजस्थान से फलोदी का खीचन को भी भारत की वेटलैंड विरासत में जोड़ा गया है. इस घोषणा के साथ भारत में अब कुल 91 रामसर साइट्स हो गई हैं. 

    यह भी पढ़ें-

    World Heritage Day: चीन की दीवार जैसा मजबूत है राजस्थान का ये किला, UNESCO भी कर चुका है तारीफ

    Advertisement

    Jaisalmer: करीब 870 साल पुराने सोनार फोर्ट की बदल जाएगी तस्वीर, IIT के एक्सपर्ट्स तैयार करेंगे किले का ब्यूटीफिकेशन प्लान!