Rajasthan: दुनिया की सबसे छोटी महिला पंचकल्याणक महोत्सव के लिए अजमेर पहुंचीं, डिप्टी सीएम बैरवा से मुलाकात

अजमेर में श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलनेवाले पंचकल्याणक महोत्सव में देशभर से हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक दूसरे का अभिवादन करते ज्योति आमगे और प्रेमचंद बैरवा

Ajmer: राजस्थान के अजमेर शहर इन दिनों श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय केंद्र बना हुआ है. अजमेर में जैसवाल जैन समाज की ओर से पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. आयोजन में 41 साधु-साध्वियों के दिव्य सान्निध्य में ‘जन्म कल्याणक' पर्व को अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महोत्सव की शुरुआत भव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ हुई. महोत्सव में आचार्य वसुनंदी महाराज ने महोत्सव में धर्म और आत्मकल्याण के मार्ग के बारे में प्रवचन दिया. दूसरे दिन राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने इस अवसर पर आचार्य वसुनंदी महाराज से आशीर्वाद लिया और आयोजन की सराहना की.

इस बार पंच कल्याण महोत्सव में दुनिया की सबसे छोटी महिला भी हिस्सा लेने आईं जिनकी खूब चर्चा हुई. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी उनसे मुलाकात की. ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. ज्योति लगभग 2 फीट (2 फीट 0.7 इंच या 62.8 सेंटीमीटर)लंबी हैं. 

Advertisement
Advertisement

14 साल पहले दर्ज हुआ था रिकॉर्ड

नागपुर निवासी ज्योति आमगे के नाम सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड वर्ष 2011 में दर्ज हुआ था जब वो 18 साल की हुईं. इस साल गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम शामिल किया गया था. ज्योति आमगे को एकोंडोप्लेसिया है जिससे इंसानों का कद छोटा रह जाता है.

Advertisement

दुनिया की सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स की पॉलिन मस्टर्स (1876-1895) के नाम है. उनकी लंबाई 61 सेंटीमीटर (2.001 फीट) थी.

ये भी पढ़ें-: सवाई माधोपुर में महिला की हत्या पर भड़कीं इंदिरा मीणा, अब बस किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीद

देखिए वीडियो-:

Topics mentioned in this article