Ajmer: राजस्थान के अजमेर शहर इन दिनों श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय केंद्र बना हुआ है. अजमेर में जैसवाल जैन समाज की ओर से पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. आयोजन में 41 साधु-साध्वियों के दिव्य सान्निध्य में ‘जन्म कल्याणक' पर्व को अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महोत्सव की शुरुआत भव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ हुई. महोत्सव में आचार्य वसुनंदी महाराज ने महोत्सव में धर्म और आत्मकल्याण के मार्ग के बारे में प्रवचन दिया. दूसरे दिन राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने इस अवसर पर आचार्य वसुनंदी महाराज से आशीर्वाद लिया और आयोजन की सराहना की.
इस बार पंच कल्याण महोत्सव में दुनिया की सबसे छोटी महिला भी हिस्सा लेने आईं जिनकी खूब चर्चा हुई. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी उनसे मुलाकात की. ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. ज्योति लगभग 2 फीट (2 फीट 0.7 इंच या 62.8 सेंटीमीटर)लंबी हैं.
14 साल पहले दर्ज हुआ था रिकॉर्ड
नागपुर निवासी ज्योति आमगे के नाम सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड वर्ष 2011 में दर्ज हुआ था जब वो 18 साल की हुईं. इस साल गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में उनका नाम शामिल किया गया था. ज्योति आमगे को एकोंडोप्लेसिया है जिससे इंसानों का कद छोटा रह जाता है.
दुनिया की सबसे छोटी महिला का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स की पॉलिन मस्टर्स (1876-1895) के नाम है. उनकी लंबाई 61 सेंटीमीटर (2.001 फीट) थी.
ये भी पढ़ें-: सवाई माधोपुर में महिला की हत्या पर भड़कीं इंदिरा मीणा, अब बस किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीद
देखिए वीडियो-: