विज्ञापन

सवाई माधोपुर में महिला की हत्या पर भड़कीं इंदिरा मीणा, अब बस किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीद

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास में जाहिरा गांव में एक महिला की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीण धरना दे रहे हैं और विधायक इंदिरा मीणा ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एएसपी से बहस की. उन्होंने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से आने मांग की है.

सवाई माधोपुर में महिला की हत्या पर भड़कीं इंदिरा मीणा, अब बस किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीद
विधायक इंदिरा मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के बामनवास के जाहिरा गांव में महिला की हत्या का मामला बढ़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर ग्रामीण धरना दे रहे हैं. जहां अब विधायक इंदिरा मीणा पहुंच गई है. जिनकी एएसपी नील कमल से बहस हुई है. इस दौरान विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि समाज के अधिकारी है, लेकिन इनसे कोई उम्मीद नहीं, प्रशासन सिर्फ गुलाम बना बैठा है, जब मेरी नहीं सुनी तो आपके लिए भी उम्मीद नहीं है.

अब बस डॉ. किरोड़ी लाल से उम्मीद

विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि मैंने अभी डॉक्टर किरोड़ी लाल को कहा है. आप आइए साहब और यहां सभी लापरवाह पुलिस वालों की तुरंत सस्पेंड करवाए. हम सभी लोग अब उनसे ही मांग कर सकते हैं, क्योंकि उनकी सरकार है. जानकारी के अनुसार कुछ देर में किरोड़ीलाल मीणा धरना स्थल पर पहुंचने वाले हैं.

'मैं एसपी की गुलाम नहीं हूं'

इसके साथ ही विधायक मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि आप धरना दो मांग करो, लेकिन किससे मांग रहे हो आप. ये सरकार गरीबों की नहीं सुन रही है. इस सरकार के कोई दया की भवना नहीं है. आगे उन्होंने कहा जिले की एसपी यहां थाने में बैठी है.

किसी ने मेरे से कहा उनसे जाके मिल लिया जाए. इस पर विधायक ने कहा कि मैं इस एसपी की गुलाम नहीं हूं, जो मैं उसके लिए थाने में जाऊंगी. अगर एसपी को आना होगी तो वह यहां धरने के बीच में आएंगी.

किसी अधिकारी ने नहीं की कार्रवाई

विधायक ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता किसी अधिकारी ने यहां कोई कार्रवाई की है. अगर किसी ने कार्रवाई की है, सामने आइए और बताइए कि उन्होंने क्या-क्या कार्रवाई की है. वहीं सपी नीलकमल ने कहा टीमों का गठन कर दिया है, लगातार तकनीक का उपयोग कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी ,हमें वक्त चाहिए.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मह‍िला जंगल में गई थी लकड़ी काटने, बदमाशों ने रेता गला और काटे दोनों पैर; चांदी के कड़े लूटकर फरार  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close