Dholpur News: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन ने ले ली बच्चे की जान, डेडबॉडी लेकर SP ऑफिस पहुंचे परिजन, फिर...

झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज कई बार जानलेवा भी साबित होता है. ऐसा ही एक ताजा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले से सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से बच्चे की मौत. हॉस्पिटल में गुमसुम बैठे परिजन.

Quack Doctor: भारत में जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर अपनी-अपनी दुकानें चला रहे हैं. जानकारी के अभाव में झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज कई बार जानलेवा भी साबित होता है. ऐसा ही एक ताजा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले से सामने आया है. जहां झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से 7 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में 7 साल के बच्चे की झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई. लेकिन चिकित्सक ने इस मामले की परिजनों को भनक नहीं लगने दी.

बच्चे को झोलाछाप उत्तर प्रदेश के नजदीकी शहर आगरा जिले के किसी कस्बे में ले गया था. परिजन ढूंढते ढूंढते चिकित्सक के पास पहुंच गए. बच्चे की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए. एसपी के आदेश पर झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

डॉक्टर ने बच्चे को हैवी डोज इंजेक्शन दिया

रिपोर्ट में पिता उपेंद्र सिंह पुत्र कालीचरण निवासी छैकुरिया बस्ती राजाखेड़ा ने आरोप लगाया कि उसके दो बच्चों की तबीयत खराब हुई थी. 7 वर्षीय बेटा भूमिक को ज्यादा खांसी होने के कारण झोलाछाप चिकित्सक रमाकांत तोमर के पास उपचार कराने ले गया था. झोलाछाप चिकित्सक ने बच्चे को हैवी डोज का इंजेक्शन लगा दिया. 

Advertisement

बच्चे की स्थिति बिगड़ते यूपी भागा था डॉक्टर

जिससे थोड़ी देर बाद ही बच्चे का यूरिन एवं मल निकल गया. बच्चे की स्थिति ज्यादा बिगड़ गई और बेहोश हो गया. इसके बाद झोलाछाप चिकित्सक बच्चे को उपचार कराने के लिए उत्तर प्रदेश के दिगनेश रोड़ पर ले गया. जहां परिजन भी पीछा करते हुए पहुंच गए.

Advertisement

डेड बॉडी लेकर एसपी के पास पहुंचे थे परिजन

झोलाछाप चिकित्सक को परिजनों ने पकड़ लिया. बच्चे की डेड बॉडी एवं झोलाझाप को साथ लेकर परिजन राजाखेड़ा कस्बा लौटकर आ गए. इसके बाद परिजन बच्चों की डेड बॉडी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय धौलपुर पहुंच गए. पूरे घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया.

Advertisement

एसपी ने निर्देश पर फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने मामले की गंभीरता को देख तुरंत मुकदमा करने के निर्देश दिए. एसपी ऑफिस में तैनात उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है.उप निरीक्षक ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. उपनिरीक्षक ने बताया आरोपी झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - राजस्थान यूनिवर्सिटी के माही हॉस्टल में एक छात्रा ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

Topics mentioned in this article