लाइनमैन को चप्पल मारने वाले अफसर पर गिरी गाज, XEN शंभुनाथ सस्पेंड

Rajasthan: झालावाड़ में लाइनमैन को चप्पल से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अफसर को निलंबित कर दिया गया. अगले आदेश तक जयपुर में ड्यूटी देनी होगी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: झालावाड़ जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में विजिलेंस की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. बिजली विभाग के अधिकारी के पास विधायक का फोन आ गया. इसके बाद गुस्साए अधिशासी अभियंता ने संविदा कर्मी को चप्पल मार दी‌.  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिजली विभाग ने अधिकारी को कारण बताओं नोटिस थमा दिया है. अब XEN शंभुनाथ को सस्पेंड कर दिया गया है.  

विधायक ने कार्रवाई से रोका 

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि अधिशासी अभियंता कर्मचारी को खंभे पर चढ़ने के लिए कह रहे हैं. लेकिन, वह चढ़ नहीं रहा है.  ऐसे में जब विधायक ने अधिशासी अभियंता को रोका तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.  उन्होंने संविदा कर्मचारी को चप्पल मार दी. बाद में संविदा कर्मचारी मौके से भाग गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

"हर बार कार्रवाई से रोका जाता है" 

जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता शंभुनाथ प्रसाद ने बताया, "विभाग की टीम जब भी किसी गांव में कार्रवाई करने जाती है, किसी न किसी नेता का फोन आता है. फोन करके कार्रवाई से रोक देते हैं. इस गांव में जमीन से मात्र 6 फीट ऊपर 11 केवी लाइन है, जिसके पास महज एक कनेक्शन के लिए 5 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है."  

टीम को गांव में फर्जी कनेक्शन मिले 

उन्होंने कहा, "गांव में दो और ट्रांसफार्मर लगे हैं, जिनमें एक 10 केवीए पर मात्र तीन और दूसरे 5 केवीए पर तीन कनेक्शन हैं. विद्युत विभाग की टीम जिस ट्रांसफार्मर को उतार रही थी वह 11 केवीए लाइन के पास होने से कभी भी हादसे का करण बन सकता है. पहले भी यहां हादसा हो चुका है, जिसमें एक आदमी की मौत हुई थी. दूसरी ओर गांव में 3 में से 2 ट्रांसफार्मर फर्जी है. टीम को इस गांव में फर्जी कनेक्शन मिले हैं, और तीन की वीसीआर भी भरी है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 15 लाख लोगों की नौकरी बचाने का मामला, सरकार की याचिका कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई