उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में में 9 साल की बच्ची से रेप के आरोपी का सिर मुड़वाकर जुलूस निकाला. बच्ची आरोपी को पिता कहती थी. बच्ची के पिता ने उसे और उसकी पत्नी (बच्ची की मां) को छोड़ दिया था. तब से यह महिला आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों कार वॉशिंंग में काम करता है
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर पारीक (30) है, जो मूलरूप से जोधपुर का रहने वाला है. वर्तमान में उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में रहता है. वह कार वॉशिंग जैसे छोटे-मोटे काम करता है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से बच्ची की मां ने भी काम करना शुरू किया. और साथ में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
दूसरे शहर चली गई थी महिला
महिला अपनी बेटी और बेटे को आरोपी के भरोसे छोड़कर कुछ समय के लिए दूसरे शहर चली गई थी. आरोपी ने घर में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, धमकाया और कहा की किसी को बताया तो वह तुम्हारी मां को और सबको जान से मार देगा. आरोपी ने महिला की अनुपस्थिति में एक तक बच्ची के साथ बार-बार रेप करता रहा.
बच्ची ने मां को फोन पर आपबीती बताई
बच्ची ने अपनी मां को फोन पर आपबीती बताई. महिला वापस आकर पुलिस स्टेशन पहुंची. आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सवीना पुलिस ने आरोपी का सिर मुड़वाया और गले में पोस्टर टांगकर आरोपी को शर्मिंदा करने के लिए जुलूस निकाला.
यह भी पढ़ें: बाघिन ने 3 शावकों को दिया जन्म, वन मंत्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट