द‍िन दहाड़े तलवार से युवक को काट डाला, ब्‍लैक स्‍कॉर्प‍ियो में आए थे 6 हमलावर 

सूचना पर दो थानों की पुल‍िस फोर्स मौके पर पहुंची. हमलावरों को पकड़ने के ल‍िए पुल‍िस ने दो टीमें गठ‍ित कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युवक की हत्या पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राजसमंद के खमनोर थाना क्षेत्र के गांव गुडा में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हमलावरों ने गांव गुडा चौराहे पर तलवार से हमला करके हिम्मत सिंह दासाना की हत्‍या कर दी, जो मुंबई में काम करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. ब्‍लैक स्‍कॉर्प‍ियों में आए 6 हमलावरों ने तलवार से युवक को काट डाला. चौराहे पर खुले आम हुए खूनी तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर दो थानों की पुल‍िस फोर्स मौके पर पहुंची. 

युवक से पुरानी रंजिश थी 

थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव गुडा निवासी हिम्मत सिंह दासाना की केलवाड़ा के पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी.  मंगलवार सुबह गाड़ी से आए 6 युवकों ने तलवार से हमला कर द‍िया. इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

दो थानों की पुलिस फोर्स पहुंची 

थानाध‍िकारी ने बताया क‍ि हमले के बाद परिजन उसे नाथद्वारा अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए खामनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. राजसमंद से एएसपी महेंद्र पारिख दो थानों के जाब्ते के साथ पहुंचे है. उनके निर्देशन में टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश की जा रही है.

6 लोगों पर नामजद मुकदमा 

परिजनों ने पासुन्द निवासी हमेर सिंह, नाथू सिंह, हिम्मत सिंह, किशन सिंह, कालू सिंह और प्रेम सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के बयान और CCTV के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करके हमलावरों की तलाश शुरू दी है. दिन दहाड़े हुए खूनी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, और लोगों में इसे लकेर काफी दहशत का माहौल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता आरसी चौधरी ने बीजेपी के 8 सांसदों का MPLADS फंड का दिया ब्योरा, अमित मालवीय से मांगा जवाब