युवक ने किया सुसाइड, वीडियो वायरल कर फैक्ट्री मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

भीलवाड़ा में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया. फैक्ट्री मालिक पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कालू का फाइल फोटो.

भीलवाड़ा के पिथास गांव का कालू शनिवार यानी 4 मई को जहरीला पदार्थ खा लिया. 5 मई यानी रविवार को उसकी मौत हो गई. युवक के मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर प्रदर्शन किया.

फैक्ट्री मालिक पर सैलरी नहीं देने के लगाए आरोप

परिजनों फैक्ट्री मालिक पर वेतन नहीं देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. युवक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो उसने आत्महत्या करने से 9 दिन पहले बनाया था. 

Advertisement

युवक ने वीडियो वायरल कर 5 साल का बकाया आधा वेतन मांगा 

बसपा नेता रामेश्वर बेरवा ने बताया कि कालू बड़ला चौराहा पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था. वह पिथास गांव का रहने वाला था. आरोप है कि फैक्ट्री मालिक कालू को 5 साल से आधा वेतन देता था. आधा वेतन बाद में देने के लिए कह रहा था. इसकी वजह से कालू परेशान रहता था. कालू ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तीन दिन में मालिक से वेतन भुगतान करने की अपील की. उसने आत्महत्या की धमकी भी दी थी. इसके बाद भी फैक्ट्री मालिक ने वेतन नहीं दिया तो कालू ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया. 

Advertisement

युवक बार बार फैक्ट्री मालिक से मांग रहा था वेतन 

बड़ला सरपंच ज्वाला सिंह ने कहा कि मृतक युवक मेहनती था. कभी किसी को उसने अपनी पीड़ा नहीं बताई.  पिछले 5 साल के वेतन को सीट का फैक्ट्री के मालिक ने रोक रखा था.  कालू बार-बार सैलरी मांगता था. इसके बाद भी फैक्ट्री मालिक वेतन नहीं दिया. परेशान होकर कालू ने सुसाइड कर लिया. 

Advertisement

युवक ने सैलरी नहीं मिलने पर सुसाइड की धमकी दी थी 

एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक फैक्ट्री मालिक पर सैलरी नहीं देने का आरोप लगा रहा है. युवक ने 8 दिन का समय दिया था. 9वें दिन सुसाइड करने की धमकी दी. कालू 25 हजार रुपए प्रति महीने के हिसाब से 5 साल का पेमेंट मांग रहा था. परेशान नहीं करने और हिसाब करने की बात कह रहा था. कालू 50 हजार सैलरी तय होने की बात कह रहा है. 

यह भी पढ़ें:  छोटे भाई की जगह NEET देने पहुंचा MBBS का स्टूडेंट, पकड़े जाने पर कबूला गुनाह

Topics mentioned in this article