Rajasthan Crime: जयपुर में बुधवार (12 फरवरी) को कोचिंग जाते समय छात्रा से युवक ने अभद्रता की. चौराहे पर लोग देखते रहे, किसी ने मदद नहीं की. छात्रा ने राजकॉप एप से मदद मांगी तो 3 मिनट में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया. महेश नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. छात्रा ने मदद करने वाली पुलिस का अभार जताया.
सुबह कोचिंंग जा रही थी छात्रा
छात्रा जयपुर में हॉस्टल में रहकर प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा की कोचिंग करती है. सुबह करीब 6:25 बजे कोचिंग जा रही थी. त्रिवेणी चौराहे पर बाइक पर आए युवक ने हाथ पकड़कर अभद्रता की. विरोध किया तो उसने थप्पड़ जड़ दिया. छात्रा की किसी ने मदद नहीं की तो छात्रा ने मोबाइल में डाउनलोड राजकॉप एप पर नीड हेल्प पर क्लिक कर पुलिस से मदद मांगी. पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आया और पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गई. पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.
पुलिस के पास पहुंच गई थी लोकेशन
आईजी एनसीआरबी शरत कविराज ने बताया कि राजकॉप एप सेंट्रल कंट्रोल रूम की इंचार्ज एएसआई सुनीता शर्मा सुबह की पारी में ड्यूटी कर रही थीं, तभी राजकॉप एप पर छात्रा से सूचना मिली. इसके बाद कांस्टेबल अशोक कुमार ने छात्रा के मोबाइल नंबर पर फोन किया. छात्रा ने रोते हुए आपबीती बताई. युवक ने छात्रा से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. राजकॉप एप पर छात्रा के मोबाइल की लोकेशन आ चुकी थी. इसके बाद 112 को मैसेज कर दिया. महेश नगर थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई. छात्रा के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर 112 नंबर पुलिस पहुंच गई.
गूगल प्ले स्टोर से राजकॉप एप डाउनलोड करें
गूगल प्ले स्टोर से Raj Copcitizen App डाउनलोड कर सकते हैं. एप को खोलते ही एसओएस पैनिक बटन की सुविधा मिलेगी. एक क्लिक पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना पहुंच जाती है. मदद के लिए 112 या चेतक पहुंच जाएगी. लाइव लोकेशन भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब सताने लगी गर्मी, कई हिस्सों में 33 डिग्री तक पहुंचा पारा; अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी