विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2025

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सताने लगी गर्मी, कई हिस्सों में 33 डिग्री तक पहुंचा पारा; अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी

Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट हो सकती है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सताने लगी गर्मी, कई हिस्सों में 33 डिग्री तक पहुंचा पारा; अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन राज्य के अधिकांश भागों में तापमान सामान्य में 2 से 7 डिग्री अधिक रहा. इन हिस्सों में पारा 25 से 33 डिग्री तक पहुंचा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट हो सकती है. इसके बाद तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 

जानिए प्रदेश के जिलों में मौसम का हाल

अजमेर में 28 डिग्री, भीलवाड़ा में 28.2, अलवर में 24.8, जयपुर में 27.2, सीकर में 24.5, कोटा में 29.6, चित्तौड़गढ़ में 30.3, बाड़मेर में 32, जोधपुर में 29.6, बीकानेर में 28, चूरू में 27.4, धौलपुर में 27.1, नागौर में 28.4, डूंगरपुर में 30.8, जालोर में 30.9, सिरोही में 22.9, फतेहपुर में 26.8, करौली में 26.2, दौसा में 27.5, प्रतापगढ़ में 29.9, झुंझुनूं में 26.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 

आगामी दिनों नें बूंदाबांदी की भी संभावना

दरअसल, उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में आने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी के साथ लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 17 फरवरी के दौरान आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान 16 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः फरवरी में 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा राजस्थान के इस इलाके का तापमान, लोगों के छूटे पसीने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close