![Rajasthan Weather: फरवरी में 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा राजस्थान के इस इलाके का तापमान, लोगों के छूटे पसीने Rajasthan Weather: फरवरी में 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा राजस्थान के इस इलाके का तापमान, लोगों के छूटे पसीने](https://c.ndtvimg.com/2025-02/13m9vphg_rajasthan-weather-today_625x300_12_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan Weather Today: सर्दी के मौसम में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाके तप रहे हैं, तो पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इसका सबसे ज्यादा असर बीते 48 घंटों में देखने को मिला है. बाड़मेर जिले का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं फतेहपुर का न्यूपतम तापमान 07.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके अलावा, बीकानेर में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई है. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क बना हुआ है.
दिल्ली में सबसे गर्म दिन
राजस्थान से लगते राज्यों की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है. वहां का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक रहा तथा सोमवार और रविवार के अधिकतम तापमान 28 डिग्री और 27.4 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि बुधवार को दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं.
पॉवर डिमांड बढ़ने का अनुमान
आईएमडी का कहना है कि पूरे देश में तापमान गर्म रहा है, लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर बिजली की मांग में वृद्धि एक समान नहीं रही है. जनवरी में बिजली उत्पादन सालाना आधार पर अनुमानित 3.9 प्रतिशत बढ़कर 149 बीयू हो गया, जो सामान्य मासिक मांग से अधिक है. भारत की लगभग आधी बिजली की मांग इंडस्ट्रियल और कमर्शियल कंज्यूमर से आती है. बिजली की मांग में बढ़ोतरी वृद्धि जारी रखने के लिए रिलेवेंट एक्टिविटीज का विस्तार जरूरी है. अप्रैल 2024 और जनवरी 2025 के बीच बिजली की मांग में साल-दर-साल 4.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:- महाकुंभ से लौट रही बस राजस्थान में पलटी, कई घायल; राजसमंद के चारभुजा में हुआ हादसा