
Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार को एक ही दिन में विभिन्न विभागों में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए.
यह कदम न केवल युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका देगा, बल्कि पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से रोजगार के अवसर बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. आइए, जानते हैं इन भर्तियों का पूरा ब्योरा.
शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां
राज्य सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए बड़ी संख्या में नौकरियां निकाली हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के लिए प्राध्यापक के 3,225 पदों और वरिष्ठ अध्यापक के 6,500 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है.
इसके अलावा, संस्कृत शिक्षा विभाग में लेवल-1 और लेवल-2 के अध्यापक के 2,759 पदों पर भर्तियां होंगी. प्रारंभिक शिक्षा में भी लेवल-1 के अध्यापक के 5,000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं. यह कदम प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा.
उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर की भर्ती
गृह विभाग में भी बड़ी संख्या में नौकरियां निकली हैं. उप निरीक्षक के कुल 1,015 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें उप निरीक्षक (एपी) के 896, उप निरीक्षक (एपी) सहरिया के 4, अनुसूचित क्षेत्र के 25, उप निरीक्षक (आईबी) के 26 और प्लाटून कमांडर (एसआई) के 64 पद शामिल हैं. इसके साथ ही, गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर के 84 पदों पर भी भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है.
कृषि, पशुपालन और वन विभाग में अवसर
कृषि विभाग में सहायक अभियंता के 281 पद और कृषि पर्यवेक्षक के 1,100 पदों पर भर्ती होगी. पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1,100 पदों के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वहीं, वन विभाग में वनपाल, वनरक्षक और सर्वेयर के कुल 785 पदों पर भर्तियां होंगी. इन भर्तियों से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.
ऊर्जा और जन स्वास्थ्य में भी मौके
ऊर्जा विभाग में 2,163 पदों और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 1,050 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं. इसके अलावा, आयुर्वेद विभाग में आयुष अधिकारी (संविदा) के 1,535 पदों पर भी भर्ती होगी. यह कदम स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने में मदद करेगा.
सहकार और रोजगार उत्सव में बड़ी घोषणा
गुरुवार को जयपुर के दादिया में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव' में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. अब तक सरकार 75,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुकी है और वर्ष 2025 के लिए 81,000 से अधिक पदों पर भर्ती का कैलेंडर भी जारी किया जा चुका है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग बना और सशक्त
राज्य सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए इसके सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी है. इससे भर्ती प्रक्रिया को और तेज करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- पुष्कर में बस का ब्रेक फेल, अनियंत्रित बस से कूदने से एक की मौत, कई श्रद्धालु घायल