विज्ञापन

पुष्कर में बस का ब्रेक फेल, अनियंत्रित बस से कूदने से एक की मौत, कई श्रद्धालु घायल

अनियंत्रित बस से कूदने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुष्कर में बस का ब्रेक फेल, अनियंत्रित बस से कूदने से एक की मौत, कई श्रद्धालु घायल

Rajasthan News: बारिश के दौरान पुष्कर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, जब एक वीडियोकोच बस के ब्रेक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर गौतम आश्रम की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई श्रद्धालु घायल हो गए.

घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. हरिद्वार से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही इस वीडियोकोच बस में भारी संख्या में श्रद्धालु सवार थे. बस जैसे ही पुष्कर पहुंची और नए रोडवेज बस स्टैंड से आगे बढ़ी, तभी बारिश के दौरान ढलान में ब्रेक फेल हो गए. बस बेकाबू होकर सीधा गौतम आश्रम की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई.

इस दौरान ईश्वर गुर्जर पुत्र गोविंद गुर्जर निवासी भीलवाड़ा, जो बस में सवार था, ने चलती बस से कूदने की कोशिश की. सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है. कूदने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हादसे के समय आश्रम में कई श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से कोई भी सीधा बस की चपेट में नहीं आया. हालांकि बस में सवार कई यात्रियों को मामूली सी चोटें आईं, जिन्हें पुष्कर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुष्कर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुष्कर थाने के ए एस आई छीतरमल ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर आक्रोश है और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

ये भी पढ़ें- DST टीम की बड़ी कार्रवाई... स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 2 युवक और 8 युवतियां डिटेन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close