
Rajasthan: जयपुर में एक युवक की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है. रोड किनारे खड़े लोडिंग टैंपो में बुधवार सुबह उसकी लाश मिली. दो दिन से लापता टैंपो मालिक को उसके परिजन खोजबीन कर रहे थे. पुलिस के जांच में सामने आया है कि शव दो दिन पुराना है. मृतक प्रथम सिंह धौलपुर का रहने वाला था. वह दुर्गापुरा के शांति नगर में परिवार सहित रहकर लोडिंग टैंपो चलाता था.
28 जुलाई से घर नहीं लौटा था
युवक 28 जुलाई की सुबह अपने काम पर निकला था, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. लाश सड़-गल चुकी है, जिससे माना जा रहा है कि 28 जुलाई को ही हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सड़ चुकी थी लाश, दुर्गंध आ रही थी
बुधवार सुबह करीब 9 बजे अमान अली शाह नाले के पास रोड किनारे खड़े लोडिंग टैंपो खड़ी थी. ड्राइवर सीट पर युवक की लाश पड़ी थी. दुर्गंध आ रही थी. राहगीरों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया. पास से मिले जरूरी कागजात से उसकी पहचान हुई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नाले में एक युवक डूबा
दूसरी तरफ नारायण हरदयाला प्रताप नगर हॉस्पिटल के पास नाले में एक युवक डूबा हुआ मिला. सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रही है. लाश को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है. जयपुर के ब्रह्मपुरी मानबाग हीरापुरा में सिविल डिफेंस टीम मोटर के माध्यम से पानी निकालने में जुटी है. कॉलोनी में पानी भरा होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में स्ट्रीट लाइट पोल से चिपक कर छात्र की मौत, पानी में तैरती रही लाश