विज्ञापन

ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई डिग्गी कल्याण जी की भव्य पदयात्रा, डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया ध्वज पूजन

Rajasthan news: ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी की भव्य पदयात्रा शुरू की गई. जिसकी ध्वजा का विधिवत पूजन प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया

ताड़केश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई डिग्गी कल्याण जी की भव्य पदयात्रा, डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया ध्वज पूजन
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ध्वजा के साथ

Diggi kalyan padyatra: राजस्थान में सावन पूरे जोर शोर से बरस रहा है. इसी रिमझिम बारिश के बीच डिग्गी कल्याण जी का सावन मेला शुरू होने से पहले इसकी भव्य पदयात्रा निकाली जाती है. जिसके लिए आज (गुरुवार) गुलाबी नगरी जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी की भव्य पदयात्रा शुरू की गई. जिसकी ध्वजा का विधिवत पूजन प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया और हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया. इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा और कई संत-महंत भी मौजूद रहे.

पदयात्रा में दिखा श्रद्धालुओं का अपार उत्साह

पदयात्रा को हरी झंड़ी दिखाने के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि  बारिश हो रही है और डिग्गी कल्याण जी का आशिर्वाद है. श्रद्धालुओं का उत्साह अपार है. वहीं दूसरी तरफ डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा में श्रद्धालुओं का अपार उत्साह भी देखने को मिला. हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे के साथ यात्रा का शाही अंदाज देखने को मिला. शिव-पार्वती, हनुमान और राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पदयात्रा का स्वागत किया. हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति वाली इस यात्रा में कई लोग कनक दंडवत करते हुए आगे बढ़ते नजर आए. जगह-जगह सेवार्थ स्टॉल्स पर फल, पानी, जूस आदि वितरित किए गए.

 महिलाएं कनक दंडवत करती दिखी

भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते दिखे. महिलाओं और युवतियों ने नृत्य कर अपनी भक्ति प्रकट की. इस बार सर्वाधिक संख्या में महिलाएं कनक दंडवत करती दिखाई दीं, जिससे यह पदयात्रा और भी विशेष बन गयी.

कौन है डिग्गी कल्याण जी

डिग्गी कल्याण जी, राजस्थान के टोंक जिले के डिग्गी शहर में स्थित एक प्रसिद्ध भगवान विष्णु मंदिर के देवता हैं. स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, राजा डिग्व और अप्सरा उर्वशी से इस मंदिर का संबंध है. राजा डिग्व को कुष्ठ रोग हो गया था, और भगवान विष्णु की कृपा से, उन्होंने समुद्र से प्राप्त एक प्रतिमा को डिग्गी में स्थापित किया, जिसे "कल्याणजी" के रूप में पूजा जाता है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, CMHO अब नहीं कर सकेंगे डॉक्टर को APO, झूठी शिकायत पर हुई कार्रवाई रद्द

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close