मगरमच्छों से भरी सिलीसेढ़ झील में युवकों ने चलाई कार-बाइक, रील बनाने के चक्कर में 9 नपे

अलवर में मगरमच्छों से भरी सिलीसेढ़ झील में रील बनाने के लिए सभी युवक ने बाइक और कार से स्टंटबाजी कर रहे थे. इस पर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर 6 बाइक जब्त कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिलीसेढ़ झील युवकों की स्टंटबाजी

Rajasthan News: अलवर में युवाओं को मगरमच्छों से भरी झील में स्टंटबाजी करना पड़ गया. झील में बाइक और कार से स्टंट का रील बनाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 8 बाइक को भी जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि जिस रास्ते से बाइक सवार पानी में एंट्री करते हैं, उन रास्तों पर फेंसिंग की गई है. आगे इस तरह की हरकत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

पुलिस ने जब्त की 6 बाइक 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ युवक झील में बाइक और कार से स्टंट बाजी कर रहे थे. जांच में पता चला कि अलवर में मगरमच्छों से भरी सिलीसेढ़ झील में रील बनाने के लिए सभी युवक ने बाइक और कार से स्टंटबाजी कर रहे थे. वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर 6 बाइकों को जब्त किया है. अकबरपुर थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि सीलीसेढ़ झील में बाइक स्टंट करने वालों व जलीय जीव जन्तुओं को परेशान कर रील बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 

Advertisement

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

इनके द्वारा बिना किसी खौफ के झील के किनारे बाइक और कार से स्टंट किया जा रहा था. जहां भारी तादाद में मगरमच्छ हैं, जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती थी. इसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वीडियो के आधार सद्दाम पुत्र सम्मी खां, मकबूल खा पुत्र सुब्बन खां, सद्दाम पुत्र कासम का मेव, आसम खा पुत्र मन्दरू खां एवं अमजद पुत्र अमरसिह मेव निवासी केसरपुर, थाना सदर एवं अशोक कुमार पुत्र नन्दलाल जाटव एवं रोहित पुत्र गुरूदयाल जाटव, निवासी जटियाना थाना विजय मन्दिर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिवारी निवासी जसवीर पुत्र तारासिह लबाणा सिक्ख एवं सोनू सिह पुत्र हरनाम सिंह लबाणा सिख निवासी लिवारी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस ने एक दिन पहले युवकों को गिरफ्तार कर पांच बाइक जप्त की थी. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 2 दिन तक चली इस कार्रवाई में करीब 20 बाइक जप्त की गई है और करीब 15 लड़कों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरीके के स्टंट से वहां आने वाले पर्यटकों को और जलीय जीवों की जान को जोखिम में डालने का प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि जहां से यह बाइक सवार पानी में एंट्री करते हैं. उसे रास्ते पर फेंसिंग कर कर उन रास्तों को अवरुद्ध किया गया है, जिसे यह पानी में नहीं घुस सके. 

Advertisement

झरने के पास पुलिस की होगी तैनाती

उन्होंने कहा कि इस तरीके की हरकतों को सहन नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जब भी बरसात होगी या छुट्टी का दिन होगा. तब भी जितने भी रमणीक स्थल हैं, जहां पर्यटक आते जाते हैं. वहां पर पुलिस की तैनाती की जाएगी, जिससे इस तरीके के घटनाएं न हो. गत दिनों जो सागर के समीप हाथीकुंड में डूबने से युवक की मौत के बाद उन्होंने कहा कि जहां पानी के झरने हैं. वहां पर पुलिस तैनात की जाएगी. सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें- बूंदी में गोठड़ा बांध की दीवारों में आईं बड़ी-बड़ी दरारें, ग्रामीणों को बांध टूटने का डर