शराब पीने के ल‍िए पैसे नहीं देने पर थार पर आए युवकों ने मामा-भांजे को पीटा, जमकर पीटा और कपड़े फाड़े

दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जमा होने पर बदमाश थार में बैठकर फरार हो गए. पुल‍िस में मामला दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे के अहिंसा सर्किल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब रात के अंधेरे में थार गाड़ी से उतरे आधा दर्जन बदमाशों ने दो व्यापारियों मामा-भांजे पर जानलेवा हमला बोल दिया. मुक्के, लात, घूंसे और कपड़े फाड़ने के साथ आरोपियों ने पीड़ितों की गाड़ी पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. पूरी वारदात पास की दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज 

जानकारी के अनुसार, घटना 29 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है. अरटवाव जाटो की ढाणी निवासी सोनाराम अपने भांजे रेखाराम और साथी ओमप्रकाश के साथ गाड़ी से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे गुड़ामालानी कस्बे में गणपति मार्केट के पास रुके. सामने से थार में सवार बारूड़ी निवासी श्रवण, सुनील और उनके 4-5 साथी आ धमके. आरोपियों ने सबसे पहले शराब के पैसे मांगते हुए धमकाना शुरू किया. पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए थार को आगे लगा दिया, और जान से मारने की धमकी दी. जैसे ही पीड़ित वहां से निकले, बदमाश थार दौड़ाकर अहिंसा सर्किल तक पीछा करते आए.

बेरहमी से पीटना शुरू की  

हद तो तब हो गई तीनों पीड़ितों को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. रेखाराम को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया. उसके कपड़े फाड़ डाले. लात-घूंसों से बुरी तरह जख्मी कर दिया. सोनाराम और ओमप्रकाश को भी बचाने आए लोगों ने किसी तरह छुड़ाया. दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जमा होने पर बदमाश थार में बैठकर फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश 

पीड़ित सोनाराम ने 2 दिसंबर को गुड़ामालानी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पीड़ित सोनाराम दक्षिण भारत में टाइल्स का बड़ा व्यापार करते हैं और सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गुड़ामालानी आए थे, जबकि उनके भांजे रेखाराम स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रणथम्भौर की पहाड़ियों पर हो सकेगा खनन, सुप्रीम कोर्ट ने अरावली से माना बाहर