लंबित मांगों को लेकर नर्सेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, जयपुर महापड़ाव की दी चेतावनी

नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक सुखबीर गोरा ने बताया कि नर्सेज अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी वाजिब मांगों को नहीं मान रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नर्सेज अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
सीकर:

सीकर में राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले भर के नर्सेज कर्मचारी पिछले 15 दिनों से अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय श्री कल्याण चिकित्सालय में अनिश्चितकालीन धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से नर्सेज की लंबित मांगों पर ध्यान नहीं देने के चलते आज नर्सेज कर्मचारियों ने सुबह 8 से 10 तक कार्य बहिष्कार कर अस्पताल परिसर में आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

रैली व प्रदर्शन के बाद सीकर जिले की दातारामगढ़ तहसील के नर्सेज कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने में भाग लिया और पूरे दिन श्री कल्याण अस्पताल में चल रहे धरना स्थल पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.

नर्सेज अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन 
नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक सुखबीर गोरा ने बताया कि नर्सेज अपनी लंबित 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 18 जुलाई से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी वाजिब मांगों को नहीं मान रही है. जिसके चलते नर्सेज कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा नर्सेज की लंबित 11 सूत्री मांगों का जब तक समाधान नहीं होता, तब तक नर्सेज का राज्य स्तरीय आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

Advertisement

सीकर जिले के नर्सेज ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि आज तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक वार्ता द्वारा नर्सेज की मांगों का समाधान नहीं किया गया.

Advertisement

मांगों का समाधान नहीं होने पर नर्सेज आंदोलन तेज करेंगे
नर्सेज पीड़ित मानवता की सेवा करने वाला वर्ग है तथा रोगियों की परेशानी नहीं चाहता. लेकिन जायज मांगों का समाधान नहीं होने की स्थिति में नर्सेज आंदोलन को और तेज करेगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. नर्सेज की मांगों का जल्द समाधान नहीं होगा तो 15 अगस्त तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा जाएगा.

Advertisement

इसके बाद 23 अगस्त को पूरे राजस्थान के नर्सेज कर्मचारी जयपुर कूच करेंगे और जयपुर में महापड़ाव शुरू किया जाएगा.

Topics mentioned in this article