IPL 2025 Auction : 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को RR ने इतने रुपये में खरीदा, उम्र को लेकर विवाद पर पिता क्या बोले? 

जेद्दा में IPL मेगा नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन13 साल और आठ महीने की उम्र के वैभव सूर्यवंशी किसी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Vaibhav Suryavanshi : बिहार के 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख रूपये में खरीदा है. नीलामी में सूर्यवंशी का बेसप्राइज 30 लाख रूपये था जिस पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बोली लगाई. राजस्थान ने दिल्ली को पछाड़कर इस खिलाड़ी को खरीदा है. 

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में आस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिये 'यूथ टेस्ट' में शतक जमाया था और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाये थे.

सूर्यवंशी की असली उम्र को लेकर हालांकि इस साल जनवरी में रणजी ट्रॉफी में उनके पदार्पण से पहले विवाद हो गया था. उस वक्त उनका पिछले साल का एक वीडियो इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जायेंगे.

सूर्यवंशी से पूछा गया था कि उनकी वास्तविक उम्र कितनी है , इस पर उन्होंने कहा था ,‘‘ 27 सितंबर 2023 को मैं 14 साल पूरे कर लूंगा .'' उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शनिवार को बिहार के लिये टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके छह गेंद में 13 रन बनाये .

Advertisement

''हमें कोई डर नहीं''

अब वैभव की उम्र पर उनके पिता संजीव ने प्रतिक्रिया दी है. जब उनसे वैभव की वास्तविक उम्र से जुड़े विवादों के बारे में पूछा गया, जिसके बारे में कई लोगों का मानना ​​है कि उम्र 15 साल है, तो संजीव ने कहा, "जब वह साढ़े आठ साल का था तब वह पहली बार बीसीसीआई के 'बोन टेस्ट' में शामिल हुआ था। वह पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुका है।हमें इसका कोई डर नहीं है, चाहें तो फिर से हम उम्र की जांच करवा सकते हैं. 

वैभव ने 12 साल की उम्र में बिहार के लिये वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेलकर पांच मैचों में 400 के करीब रन बनाये थे .

Advertisement

फर्स्ट क्लास में दम दिखाना बाकी है !

वैभव अभी तक अपने राज्य बिहार के लिए पांच रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके है,लेकिन जूनियर क्रिकेट में जिन धमाकेदार पारियों की बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली, वैसा असर शुरुआती मैचों में नहीं दिखा. पांच मैचों में वैभ 10 के औसत से केवल सौ ही रन बना सके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 41 का रहा है. इसमें 18 चौके और 2 छक्के उन्होंने जड़े. साफ है कि असर छोड़ना बाकी है लेकिन जैसी हौसलाअफजाई उन्हें राजस्थान रॉयल्स से मिली है, उसका असर जरूर रणजी ट्ऱॉफी मैचों में दिखेगा.

यह भी पढ़ें - ऑलराउंडर नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स में बिखेरेंगे जलवा, जानें RR के लिए कितने कीमती होंगे साबित