विज्ञापन

ऑलराउंडर नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स में बिखेरेंगे जलवा, जानें RR के लिए कितने कीमती होंगे साबित

राणा के लिए बोली लगाने की शुरुआत CSK ने की, जिसके बाद RCB भी इस होड़ में शामिल हो गई. लेकिन राजस्थान ने 4.20 करोड़ रुपये की फाइनल बोली लगाकर यह डील पक्की कर ली.

ऑलराउंडर नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स में बिखेरेंगे जलवा, जानें RR के लिए कितने कीमती होंगे साबित
नवनीत राणा

Nitish Rana in Rajasthan Royals: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व ऑलराउंडर नीतीश राणा को सोमवार को आईपीएल 2025 नीलामी के दूसरे दिन कैप्ड ऑलराउंडरों की सूची में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4.20 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया. राणा की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये थी. उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी. राजस्थान रॉयल्स में राणा की एंट्री टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत करेगी. पारी को संभालने और जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर राणा ने एक भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाई है. आईपीएल में उनका अच्छा अनुभव और लगातार प्रदर्शन RR के लिए लाभदायक हो सकता है.

राणा की बोली लगाने के लिए मची होड़

राणा के लिए बोली लगाने की शुरुआत CSK ने की. इसके बाद राजस्थान ने 1.60 करोड़ रुपये की बोली लगाई. दोनों टीमों ने कीमत को 2.20 करोड़ रुपये तक बढ़ाया, जिसके बाद RCB भी इस होड़ में शामिल हो गई. तीनों फ्रेंचाइजी ने बोली को तीन करोड़ रुपये तक बढ़ाया. आरसीबी ने जब बोली को चार करोड़ रुपये तक बढ़ाया तो वह आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही थी, लेकिन राजस्थान ने 4.20 करोड़ रुपये की निर्णायक बोली लगाकर यह डील पक्की कर ली.

दबाव में बेहतर काम करने की क्षमता

नितीश राणा 2016 में अपने डेब्यू के बाद से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 28.34 की औसत से 2,636 रन बनाए हैं. दबाव की स्थितियों को संभालने और बीच के ओवरों में स्पिन का डट कर सामना करने की क्षमता उन्हें किसी भी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है.

सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले खिलाड़ियों में

31 वर्षीय यह खिलाड़ी पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी था, जहां उसने न केवल बल्ले से योगदान दिया, बल्कि कई मौकों पर टीम का नेतृत्व भी किया. टूर्नामेंट में उनकी नेतृत्व क्षमता भी जग जाहिर है. हालांकि उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले उनकी पुरानी टीम ने रिलीज कर दिया, जिससे वह इस साल के पूल में सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक बन गए थे.

ये भी पढ़ें- पर्थ में रोहित और गिल की जगह ले रहा यह युवा खिलाड़ी, जानें अब कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग -11

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close