IPL-2025 Suspended: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच IPL-2025 सात दिन के लिए स्थगित, BCCI ने क्या बताया? 

IPL-2025: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच IPL-2025 को स्थगित कर दिया है. BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि, "यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो.''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL-2025 सात दिन के लिए स्थगित

India Pakistan Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 कोसात दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा. जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद से चल रहे आईपीएल-2025 के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है, तब क्रिकेट चल रहा है." उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि की, जिसका समापन 25 मई को कोलकाता में होना था.

Advertisement
Advertisement

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे पर मिसाइल हमले किए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

Advertisement

गुरुवार को हवाई हमले की चेतावनी और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था. इससे पहले दिन में पाकिस्तान सुपर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें - जैसलमेर के गांव में गिरा बमनुमा गोला, 100 मीटर का इलाक़ा सील ; चश्मदीदों ने क्या बताया ?+