भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को महामुकाबला होना है. कैंडी में होने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत इसी मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत भी करेगा. लेकिन फैंस को निराश होना पड़ सकता है, क्योंकि इस मुकाबले के दौरान बारिश विलेन बन सकती है. मौसम अपडेट के अनुसार, मुकाबले के दिन कैंडी में भारी बारिश की संभावना है. कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर बारिश का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. यूके स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की संभावना वर्तमान में लगभग 70 प्रतिशत है. इस मुकाबले का टॉस 2:30 बजे होना है और बारिश मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले हो सकती है. अगर बारिश होती है तो इससे टॉस में देरी हो सकती है या फिर मैच पर भी पानी फीर सकता है. वहीं वेदर डॉट कॉम ने 2 सितंबर को तूफान और 90% बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की है जबकि गूगल वेदर के अनुसार, कैंडी में 90 फीसदी बारिश और 84 फीसदी आर्द्रता के साथ तूफान आने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
Asia Cup 2023: क्या भारत और पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन, जानिए क्या है अपडेट
भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 2 सितंबर को होना है. कैंडी में होने वाले इस मुकाबले से भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी. हालांकि, यह मैच बारिश के कारण धुल सकता है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
Topics mentioned in this article