मैदान पर मौत! 40 डिग्री गर्मी में 40 ओवर फील्डिंग, 7 ओवर बैटिंग कर गिरा क्रिकेटर

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में जिस दिन मैच खेला गया उस दिन वहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जुनैल ज़फ़र ख़ान पाकिस्तान से आईटी की नौकरी करने ऑस्ट्रेलिया गया था (© X (Twitter))

Cricket: खेल की दुनिया से इन दिनों अक्सर खिलाड़ियों के खेलने के दौरान ही मर जाने की ख़बरें आ रही हैं. ताज़ा घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुई है जहां एक क्रिकेटर मैदान पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. पाकिस्तानी मूल के इस क्रिकेटर का नाम जुनैल ज़फ़र ख़ान (Junail Zafar Khan) था. वह ऑस्ट्रेलिया में क्लब स्तरीय क्रिकेट खेलता था. स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार पिछले शनिवार (15 मार्च) को एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज के मैदान पर एक मैच हो रहा था. इन दिनों वहां तेज़ गर्मी पड़ रही है. जुनैल ने मैच में पहले अपनी टीम की ओर से 40 ओवर तक फील्डिंग की. इसके बाद वह बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में आया. 

जुनैल ने बल्ला थामा, लेकिन 7 रन बनाने के बाद वह मैदान पर ही गिर पड़ा. तब शाम के 4 बज रहे थे. खान के क्लब ने बाद में एक बयान में कहा, "ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के एक मूल्यवान सदस्य के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. पैरामेडिक्स ने अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वह बच नहीं पाया. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और हार्दिक संवेदनाएं उसके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं."

Advertisement

समझा जाता है कि जुनैल खान आईटी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए 2013 में पाकिस्तान से एडिलेड चले गए थे.

Advertisement

ए़डिलेड में भीषण गर्मी

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी की चपेट में है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिस दिन मैच खेला गया उस दिन वहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था.

Advertisement

हालांकि, गर्मी के दौरान मैच के आयोजन को लेकर वहां नियम बने हुए हैं. एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के अनुसार अगर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो जाता है तो मैच रद्द कर दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें-: मैदान में फिल्डिंग करते वक्त क्रिकेटर की मौत, खिलाड़ियों ने जताया शोक

Topics mentioned in this article