18 साल के डी गुकेश ने बढ़ाया भारत का मान, सबसे कम उम्र में बने शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन, चीनी खिलाड़ी को दी मात

World Chess Champion D Gukesh: भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया. गुकेश सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बन गए. फाइनल में गुकेश ने चीनी खिलाड़ी को शिकस्त दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
World Chess Champion D Gukesh: 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने डी गुकेश.
ndtv

World Chess Champion D Gukesh: गुरुवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक हो गया. भारत के 18 साल के  ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. गुकेश की यह उपलब्धि इसलिए बेहद खास है क्योंकि गुकेश सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने हैं. गुकेश से पहले भारत के विश्वनांदन आनंद वर्ल्ड चेस चैंपियन बने थे. ऐसे में गुकेश मात्र दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप को जीता है. 

मात्र 18 साल की उम्र में रच दिया इतिहास

गुकेश इस समय मात्र 18 साल के है. उनका रिकॉर्ड तोड़ना अब किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होगी. फाइनल में डी गुकेश ने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 14वें गेम में से हराया. इसी के साथ स्कोर 7.5-6.5 हो गया और गुकेश चैंपियन बन गए.

बुधवार को बराबरी पर थे गुकेश

बताते चले कि बुधवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में 68 चाल के बाद गुकेश को गेम ड्रॉ पर छोड़ना पड़ा था. तब स्कोर 6.5-6.5 से बराबरी पर था. गुकेश ने तीसरा, 11वां और 14वां गेम जीता. वहीं लिरेन ने पहला और 12वां गेम जीता. बाकी सभी गेम ड्रॉ रहे.

​​​​​डी गुकेश का पूरा नाम डोमाराजू गुकेश है और वे चेन्नई के रहने वाले हैं. गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ था.

सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने, आनंद के बाद दूसरे भारतीय

गुकेश से पहले 2012 में विश्वनाथन आनंद चेस चैंपियन बने थे. गुकेश चेस इतिहास में सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने, उनकी उम्र महज 18 साल है. इससे पहले उन्होंने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था. तब भी वह ऐसा करने वाले भी सबसे युवा प्लेयर बने थे.

Advertisement