FIBA Asia Cup: राजस्थान के पीयूष मीणा और लोकेंद्र सिंह ने किया FIBA एशिया कप के लिए क्वालीफाई

राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के दोनों खिलाड़ी पीयूष मीणा और लोकेंद्र सिंह ने फीबा के लिए एशियाई कप के वरिष्ठ वर्ग में विंडो-वन 2025 के लिए क्वालीफाई किया है. यह दोनों खिलाड़ी एशियाई कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फीबा एशिया कप के क्वालिफाई हुए पीयूष मीणा और लोकेंद्र सिंह

2023 FIBA Basketball World Cup: राजस्थान बास्केटबॉल के लिए सोमवार को शुभ समाचार मिला है. फीबा  (FIBA - International Basketball Federation) एशियाई कप के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस सूचना से प्रदेश केराजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन (RBA- Rajasthan Basketball Association)  के दो खिलाड़ियों का चयन फीबा खेल जगत में नई उमंग और उत्साह छा गया है. 

एशिया कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे

राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन के दोनों खिलाड़ी पीयूष मीणा और लोकेंद्र सिंह ने फीबा के लिए एशियाई कप के वरिष्ठ वर्ग में विंडो-वन 2025 के लिए क्वालीफाई किया है. यह दोनों खिलाड़ी एशियाई कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

आरबीए के अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो अब 3 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक चेन्नई में आयोजित प्रशिक्षण शिविर भाग लेंगे.

शानदार प्रदर्शन की बदौलत किया क्वालीफाई

नागौर जिला बास्केटबॉल संघ के प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षण हमें रोमांचित कर रहा है कि हमारे खिलाड़ी नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.

Advertisement

दोनों के चयन होने पर चेयरमैन विक्रम सिंह शेखावत, सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत, एस ओ गजेंद्र सिंह सहित पूर्व खिलाड़ियों, खेल संगठनों व खेल जगत के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.

1948 में राज्य खेल घोषित किया गया बास्केटबॉल

आपको बता दें राजस्थान का राजकीय खेल बास्केटबॉल है. इसे वर्ष 1948 में राज्य खेल घोषित किया गया. राजस्थान में बास्केटबॉल खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, राज्य में कई बास्केटबॉल कोर्ट और स्टेडियम हैं. राजस्थान राज्य खेल परिषद (RSSC) बास्केटबॉल के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दिव्यकृति सिंह ने फिर बढ़ाया राजस्थान का मान, सबसे कम उम्र में Arjuna Award से सम्मानित होने वाली बनीं घुड़सवार

Topics mentioned in this article