Cricket: "तीन साल तक मैगी खाकर ज‍िंदा थे हार्द‍िक और कुणाल पंड्या," मुंबई इंडियंस की मालकिन का खुलासा  

Cricket: मुंबई इंड‍ियंस की मालक‍िन नीता अंबानी ने टीम में हार्द‍िक पंड्या और उनके भाई कुनाल पंड्या और बुमराह जैसे ख‍िलाड़‍ियों को चुनने के पीछे की कहानी बताई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हार्द‍िक पंड्या और कुणाल पंड्या.

Cricket: मुंबई इंड‍ियंस की मालक‍िन नीता अंबानी ने कहा, "आईपीएल में हम सभी के पास एक न‍िश्‍च‍ित बजट होता है, इसल‍िए हर टीम एक न‍िश्‍च‍ित राश‍ि ही खर्च कर सकती है, इसील‍िए हमें प्रत‍िभाओं को लाने के ल‍िए नए तरीकों के बारे में सोचना पड़ा, इसल‍िए मुझे प्रत‍िभाओं की खोज याद है." नीता अंबानी हार्वर्ड यून‍िवर्स‍िटी के वार्षिक भारत सम्‍मेलन में बोलीं. उन्होंने कहा, "मैं हर रणजी ट्रॉफी में जाती थी, और मेरे स्‍काउट्स और मैं इन सभी घरेलू क्रिकेट मैचों में जाते थे."

"हार्द‍िक और कुणाल में भूख और जुनून देखी"

नीता अंबानी ने बताया, "एक द‍िन हमारे स्‍काउट्स दो युवा, दुबले-पतले लड़कों को कैंप में ले आए. मैं उनसे बात कर रही थी. उन दुबले-पतले लड़कों ने बताया क‍ि तीन साल उन्होंने मैगी और नूडल्‍स के अलावा कुछ नहीं खाया. उनके पास पैसे नहीं थे.  मैंने उनमें वह भावना, जुनून और भूख देखी जो वे बड़ा बनना चाहते थे. वे दो भाई हार्द‍िक पंड्या और कुणाल पंड्या थे. साल 2015 में मैंने नीलामी में हार्द‍िक पंड्या को 10 हजार अमेर‍िकी डॉलर में खरीदा था, और आज वह सबसे ज्‍यादा ब‍िकने वाले ख‍िलाड़ी हैं. मुंबई इंड‍ियंस के कप्‍तान हैं." 

मुंबई इंड‍ियंस IPL में पांच बार चैंप‍ियन बनी  

मुंबई इंड‍ियंस IPL (इंड‍ियंन प्रीम‍ियर लीग) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. मुंबई इंड‍ियंस साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच बार ख‍िताब अपने नाम कर चुकी है. मुंबई इंड‍ियंस 2011 और 2013 में दो बार चैंप‍ियंस लीग टी-20 भी जीती है. मुंबई इंड‍ियंस 2015-16 में लगातार आईपीएल ख‍िताब जीती. आईपीएल 2015 के ल‍िए शेड्यूल का ऐलान हो गया है. मुंबई इंड‍ियंस के मैच 23 मार्च को शुरू होंगे. 

मुंबई इंड‍ियंस की IPL -2025 की टीम  

मुंबई इंड‍ियंस का स्‍क्‍वॉड-हार्द‍िक पंड्या (कप्‍तान), रोह‍ित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉब‍िन म‍िंज, कर्ण शर्मा, रयान र‍िकेल्‍टन, दीपक चाहर, अल्‍लाह गजांफर, व‍िल जैक्‍स, अश्‍व‍िनी कुमार, म‍िशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्‍णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्‍यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्‍स और अर्जुन तेंदुलकर.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान के IPS का ड‍िमोशन, इस मामले में हुई कार्रवाई


 

Topics mentioned in this article