विज्ञापन

Rajasthan: राजस्‍थान के IPS का ड‍िमोशन, इस मामले में हुई कार्रवाई 

Rajasthan:  आईपीएस पंकज चौधरी को 3 साल के ल‍िए ड‍िमोशन क‍िया गया है. पंकज राजस्‍थान कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अध‍िकारी हैं. 

Rajasthan: राजस्‍थान के IPS का ड‍िमोशन, इस मामले में हुई कार्रवाई 

Rajasthan: राजस्‍थान कैडर के IPS पंकज चाौधरी का 3 साल के ल‍िए ड‍िमोशन कर द‍िया गया है. पार‍िवार‍िक मामले की जांच के बाद वर‍िष्‍ठ IPS अध‍िकारी पंकज कुमार चौधरी पर यह कार्रवाई की गई. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स की मानें तो राजस्‍थान में पहली बार इस तरह से क‍िसी IPS का ड‍िमोशन हुआ है. कार्म‍िक व‍िभाग की जांच के बाद पंकज चौधरी को 3 साल के ल‍िए ड‍िमोशन क‍िया गया है. 

2009 बैच के IPS हैं पंकज चौधरी 

पंकज चौधरी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जांच के बाद लेवल 11 की वेतन श्रृंखला से लेवल 10 की कन‍िष्‍ठ वेतन श्रृंखला में ड‍िमोशन क‍िया गया है. जॉइन‍िंग के समय फ्रेशर आईपीएस को कन‍िष्‍ठ वेतन श्रृंखला म‍िलती है. अब उनका पदनाम पुल‍िस अधीक्षक से पुल‍िस अधीक्षक (लेवल 10) कर द‍िया गया है. वे वर्तमान में पुल‍िस अधीक्ष क कम्युन‍िटी पुल‍िस‍िंग, पुल‍िस मुख्‍यालय जयपुर के पद पर कार्यरत हैं. 

कार्म‍िक व‍िभाग का आदेश प्राप्‍त हो चुका 

पंकज चौधरी ने मीड‍िया को बताया क‍ि कार्म‍िक व‍िभाग का आदेश प्राप्‍त हो चुका है. इस मामले में केंद्रीय प्रशासन‍िक अध‍िकरण नई द‍िल्ली के 2020, हाईकोई नई द‍िल्‍ली के 2021 के आदेश, सुप्रीम कोर्ट के 2021 के आदेश मेरे पक्ष में चार वर्ष पहले न‍िर्णय पार‍ित हो चुका है. 

यह भी पढ़ें: अजमेर: दो समुदाय के बीच झगड़े से सांप्रदायिक तनाव, गुस्साए लोगों ने थाने को घेरा; भारी संख्या में पुलिसबल तैनात


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close