MC Mary Kom On Retirement News: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और छह बार की मुक्केबाजी विश्व चैंपियन एम सी मैरी कॉम (MC Mary Kom) ने गुरुवार को उन खबरों का खंडन किया कि उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की है. 41 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने अभी बॉक्सिंग छोड़ने की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.
उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मुझे गलत तरीके से पेश किया गया है. मैं जब भी इसकी घोषणा करूंगी, व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आउंगी. मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है लेकिन यह सच नहीं है."
मैरी कॉम ने कहा कि, "मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ (असम) में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें मैं बच्चों को प्रेरित कर रही थी और मैंने कहा 'मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है. उन्होंने कहा, "मैं अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगी तो सभी को सूचित कर दूंगी.लेकिन कृप्या अभी इस तरह की खबरें फैलाने से बचें ."
टोक्यो ओलंपिक के बाद एक्शन में नहीं दिखीं
मैरी कॉम को टोक्यो ओलंपिक में प्री-क्वार्टर फाइनल में हार के बाद से एक्शन में नहीं देखा गया है, जो कि चार साल के शोपीस में उनकी आखिरी उपस्थिति थी. उसके भविष्य को लेकर तभी से अटकलें लगाई जा रही हैं, जब से उसने पेशेवर करियर में उतरने से परहेज किया है, जहां उम्र की कोई सीमा नहीं है.