IND vs AFG T20 Series: सीरीज के पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, इसलिए लिया नाम वापस

India vs Afghanistan 1st T20I Updates: विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर पहले मैच हट गए हैं. हालांकि दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए कोहली उपलब्ध रहेंगे. इसकी पुष्टि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
विराट कोहली (फाइल फोटो)

India vs Afghanistan 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरूवार को शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया है. कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर पहले मैच हट गए हैं. हालांकि न दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका का आज यानी 11 जनवरी को जन्मदिन है और यही वह कारण है, जिसके वजह से संभवतः कोहली ने नाम वापस लिया हैं. इसकी पुष्टि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किया है. 

गौरतलब है रोहित और कोहली दोनों अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज करीब 14 महीने के बाद वापसी कर रहे हैं. जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह श्रृंखला भारत के लिए आखिरी है. माना जा रहा है कि इससे अमेरिका व वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी. 

हालांकि हिट मैन रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मैच मौजूद होंगे. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अफगानिस्तान को पहले मैच में धाकड़ शुरूआत कर सीरीज पर बढ़त बना सकती है. हालांकि टीम में चोटिल सुर्य कुमार यादव और ओपनर इशान किशन में शामिल है. 

मोहाली की पिच पर रोहित शर्मा धाकड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. रोहित पावरप्ले में वही आक्रामक अंदाज दोहराना चाहेंगे जो उन्होंने वनडे विश्व कप में दिखाया था.

उधर, अफगानिस्तान टीम में भी स्टार स्पिनर राशिद खान के बगैर मैदान में उतरेगी. राशिद नवंबर में कमर की सर्जरी के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. कप्तान इब्राहिम जदरान ने बताया कि राशिद अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, जिनकी कमी टीम को खल सकती है.

Advertisement

इशान किशने की गैरमौजूदगी में टीमें विकेटकीपिंग की कमान जितेश शर्मा व संजू सैमसन संभाल सकते हैं. टीम में शिवम दुबे भी शामिल हैं. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगा. स्पिन का दारोमदार कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्प का चयन अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर में से होगा.

 भारत और अफगानिस्तान के संभावित 11 खिलाड़ी :

भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार

Advertisement

अफगानिस्तान:  इब्राहिम जदरान ( कप्तान ), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाइ, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद, नवीनुल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदन नायब , राशिद खान.

ये भी पढ़ें-T20 में वापसी से पहले BCCI सेलेक्टर्स ने विराट कोहली से की थी मुलाकात? एजेंडा था...