Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, इंटरव्यू में बोले- "...मैं यही कहूंगा"

INDvsAUS खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने सिडनी टेस्ट से "आराम लेने का विकल्प चुना" और नेतृत्व की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंप दी, जिससे उनके भविष्य के बारे में अटकलें लगने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Will Rohit Sharma retire? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने सिडनी टेस्ट से "आराम लेने का विकल्प चुना" और नेतृत्व की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को सौंप दी, जिससे उनके भविष्य के बारे में अटकलें लगने लगीं. इस बीच उनके संन्यास की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. फैंस और एक्सपर्ट्स समेत तमाम लोगों का यही सवाल है कि क्या रोहित शर्मा रिटायर्ड होंगे? अब इस मामले में खुद भारतीय कप्तान ने जवाब दिया है.

मैंने संन्यास नहीं लिया है- रोहित शर्मा

शनिवार को उन्होंने इन तमाम अफवाहों का खंडन करेत हुए कहा कि वह खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे सिडनी टेस्ट से हट गए हैं. रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स को जानकारी दी, "मैंने संन्यास नहीं लिया है. मैं खड़ा रहा, यही मैं कहूंगा. मूल रूप से कोच और चयनकर्ता के साथ मेरी जो बातचीत हुई, वह बहुत सरल थी. मैं रन बनाने में सक्षम नहीं हूं, कोई फॉर्म नहीं है." 

"हमें फॉर्म वाले खिलाड़ी की जरूरत"

उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मैच है और हमें फॉर्म वाले खिलाड़ी की जरूरत है. जैसा कि हमारी बल्लेबाजी में है. लड़कों का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है. आप बहुत सारे खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को टीम में नहीं रख सकते. मेरे दिमाग में यह साधारण सी बात चल रही थी. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. 

इस बारे में कोच और चयनकर्ता से भी हुई रोहित की बातचीत

मैं कोच और चयनकर्ता को इस बारे में बताना चाहता था. उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आप इतने सालों से खेल रहे हैं. आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं. मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था. लेकिन अगर सब कुछ सामने रखा जाए तो यह फैसला समझदारी भरा था. मैं ज्यादा आगे नहीं सोचूंगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मनु भाकर, डी. गुकेश समेत इन 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, 32 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान

Topics mentioned in this article