Khel Ratna Award: खेल रत्न को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के लिए अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है. शतरंज चैंपियन गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. वहीं खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना हैं. इसमें 17 पैरा एथलीट भी शामिल हैं.
अवार्ड विनर्स के बारे में जानिए
22 साल की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी, जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीता. 19 साल के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे. पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिये कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं.
मनु भाकर ने जताई थी नाराजगी
दरअसल, 2024 पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर खेल रत्न पुरस्कार न मिलने से दुखी थीं. मनु भाकर ने दावा किया था कि उन्होंने पुरस्कार के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपना नाम भेजा था, फिर भी 30 नामों की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाईं.
जब पिता ने कहा था- उसे क्रिकेटर बनाना चाहिए थाMinistry of Youth Affairs and Sports announces the Khel Ratna Award for Olympic double medalist Manu Bhaker, Chess World Champion Gukesh D, Hockey team Captain Harmanpreet Singh, and Paralympic Gold medallist Praveen Kumar. pic.twitter.com/VD54E0EtEk
— ANI (@ANI) January 2, 2025
इस विवाद के बीच मनु भाकर के पिता ने भी निराशा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी मनु, देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए अपने नाम पर विचार न किए जाने से निराश हैं. दरअसल, उनके पिता ने कहा है कि उन्हें उसे शूटिंग जैसे खेल में डालने का अफसोस है. इसके बजाय उन्हें उसे क्रिकेटर बनाना चाहिए था.
यह भी पढ़ेंः "तू ही मेरा घर" सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ रचाई शादी