Armaan Malik Wedding Photos: नए साल के आगमन के साथ ही बॉलीवुड में शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है. मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है. 2025 की शुरुआत में इस कपल ने शादी के बंधन में बंधते हुए सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत वेडिंग की तस्वीरें साझा कीं. गौरतलब है कि अरमान और आशना ने 2023 में सगाई की थी और अब वे आधिकारिक तौर पर जीवन साथी बन गए हैं.
गुरुवार 2 जनवरी को, अरमान और आशना ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट के जरिए अपनी शादी की 6 शानदार तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में अरमान अपनी दुल्हन आशना को प्यार भरी नजरों से निहारते नजर आए. कपल ने एक-दूसरे को बाहों में भरकर अपनी खुशियों को कैमरे में कैद कराया.
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा, "तू ही मेरा घर". लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस कपल ने अब अपने रिश्ते को शादी के मुकाम पर पहुंचा दिया.
कौन हैं आशना श्रॉफ?
अरमान मालिक प्लेबैक सिंगर, गीतकार, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, परफॉर्मर और अभिनेता हैं.उन्हें विभिन्न भाषाओं में अपने सुरीले गानों के लिए जाना जाता है. अरमान प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक के भतीजे हैं और उन्होंने 'मैं रहूं या ना रहूं...', 'चले आना', 'मुझको बरसात बना लो...'जैसे हिट गाने गाए हैं.
वहीं आशना श्रॉफ एक जानी-मानी भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर हैं.वह यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं, जो अपने कंटेंट के जरिए फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.