IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगी. इस सीरीज में 5 मैच होंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच हमेशा ही रोमांचक होता है. इस सीरीज में सबकी निगाहें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी.
अश्विन बना सकते हैं 500 विकट लेने का रिकॉर्ड
अश्विन (Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 10 विकेट लेने में सफल रहे तो टेस्ट में उनके नाम 500 विकेट दर्ज हो जाएगा. ऐसा करने वाले अश्विन भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने चटकाए हैं. कुंबले ने टेस्ट में कुल 619 विकेट लेने का कमाल किया है.
कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
कोहली ने इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1991 रन बनाए हैं. विराट कोहली टेस्ट में 9 हजार रन बनाने के करीब हैं.152 रन बनाते ही कोहली टेस्ट में 9000 रन पूरा कर लेंगे. विराट के पास हाशिम अमला, जो रूट जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. हाशिम अमला ने टेस्ट में 9000 रन 204 पारियों में पूरे किए थे. वहीं, जो रूट ने टेस्ट में 9000 रन 196 पारी में पूरा करने में सफल रहे हैं.