IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली के आईएस ब्रिंदा स्टेडियम में हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रनों पर ऑल-आउट हुई थी और टीम इंडिया को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकावड़ की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े. भारत को गायकवाड़ के रुप में पहला झटका लगा. इसके बाद क्रीज पर आए अय्यर भी तीन रन बनाकर आउट हुए. गिल के रुप में भारत को तीसर झटका लगा. भारत का स्कोर एक समय 142 रन था, लेकिन 151 पर टीम के तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद टीम इंडिया की पारी को ईशान किशन और केएल राहुल ने संभालने का प्रयास किया. किशन 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली और टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल हुई. भारत की यह मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1996 के बाद पहली जीत है.
केएल राहुल का छक्का और भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
46.4 ओवर: सूर्यकुमार यादव आउट
भारत को लगा 5वां झटका, जीत के लिए चाहिए 12 रन. सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के के दम पर 50 रन बनाकर आउट हुए.
46.1 ओवर: सूर्यकुमार यादव का अर्द्धशतक
भारत 263/4, जीत के लिए चाहिए 14 रन
40.0 ओवर: भारत 223/4 केएल राहुल 29(37) सूर्यकुमार यादव 25(29)
टीम इंडिया को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए चाहिए 54 रन
जीत की ओर भारत..स्कोर पहुंचा 200 के पार
37.0 ओवर: भारत 205/4 केएल राहुल 24(30) सूर्यकुमार यादव 12(18).
32.3 ओवर: ईशान किशन आउट
भारत को ईशान किशन के रुप में लगा चौथा झटका. ईशान किशन 26 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए.
भारत 185/4, जीत के लिए चाहिए 92 रन.
32.0 ओवर: 184/3 ईशान किशन 18(24) केएल राहुल 15(20)
तीन झटके लगने के बाद भी भारत मजबूत स्थिति में है. ईशान किशन और केएल राहुल के बीच धीरे-धीरे साझेदारी बनती जा रही है.
भारत को जीत के लिए चाहिए 93 रन.
27.0 ओवर: भारत 158/3 केएल राहुल 1(6) ईशान किशन 6(8)
भारत को जीत के लिए चाहिए 119 रन. भारत को अब एक बड़ी साझेदारी की जरुरत.
25.3 ओवर: भारत को लगा तीसरा झटका.
शुभमन गिल 74 रन पर आउट हुए. गिल ने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
भारत 151/3
23.4 ओवर: भारत को लगा दूसका झटका
श्रेयर अय्यर 8 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ 71 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत को 142 रनों पर पहला झटका लगा. गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान 77 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 10 चौके लगाए.
भारत 148/2
20.0 ओवर: भारत 129/0
शुभमन गिल 64(51) ऋतुराज गायकवाड़ 63(69)
भारत को जीत के लिए चाहिए 148 रन.
17.2 ओवर: ऋतुराज गायकवाड़ का अर्द्धशतक,
गायकवाड़ का वनडे में पहला अर्द्धशतक. गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
भारत 112/0.
यह भारत के लिए पिछले 8 मैचों में चौथी 100 रन की ओपनिंग साझेदारी है.
15.2 ओवर: भारत के 100 रन पूरे, जीत के लिए चाहिए अब 177 रन.
गिल छक्के के साथ पहुंचे अपने अर्द्धशतक पर.
10 ओवर: भारत 66/0 (ऋतुराज गायकवाड़ 32(37) शुभमन गिल 32(23)
पहला पावर प्ले खत्म हुआ और टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही है. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर शुरुआत दिलाई है.
4.0 ओवर: भारत 31/0 ऋतुराज गायकवाड़ 9(12) शुभमन गिल 22(12).
गिल ने स्टोइनिस को एक ओवर में दो बाउंड्री लगाई. पहले छक्का और उसके एक गेंद बाद चौका जड़ा.
ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, जीत के लिए चाहिए 277 रन
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे केवल अब कपिल देव हैं.
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
45-कपिल देव
37-मोहम्मद शमी
36 - अजित अगरकर
33 - जवागल श्रीनाथ
32 - हरभजन सिंह
जहीर खान ने साल 2007 में घरेलू सरजमीं पर हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पांच विकेट हासिल किए थे. मोहम्मद शमी उसके बाद ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.
50 ओवर पूरे. ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 276 रन. भारत को जीत के लिए चाहिए 277 रन.
48.4 ओवर: शमी का पंजा पूरा, ऑस्ट्रेलिया को लगा 9वां झटका
मोहम्मद शमी ने फाइव विकेट हॉल लिया. शॉन एबॉट को बोल्ड किया.
48.2 ओवर: शमी ने एक ओर विकेट हासिल किया.
मैथ्यू शॉट 2 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को लगा 8वां झटका.
48.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 253/7 मैथ्यू शॉट 2(3) पैट कमिंस 2(2).
जसप्रीत बुमराह के भी 10 ओवर पूरे हुए. बुमराह ने 43 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
47.2 ओवर: जोश इंग्लिश के रुप में ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका.
46.4 ओवर: स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया
मार्कस स्टोइनिस ने क्रीज पर आने के बाद से ही बड़े शॉ खेलने शुरु किए. उन्होंने 21 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया 248/6. जोश इंग्लिश 44.
45.0 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 230/5. जोश इंग्लिश 36(36) मार्कस स्टोइनिस 21(17).
रवींद्र जडेजा के 10 ओवर पूरे हुए. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 1 विकेट लेते हुए 51 रन दिए.
39.3 ओवर में कैमरून ग्रीन रन आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने शानदार डाइव लगाकर ग्रीन को रन आउट किया. इसके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की. स्टोइनिस ने शार्दुल ठाकुर को टारगेट करते हुए उन पर हमला किया.
37.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 171/4 जोश इंग्लिश 5(12) कैमरून ग्रीन 24(45).
बारिश रुकी और एक बार फिर शुरु हुआ मुकाबला
देखें कैसे अश्विन ने फंसाया लाबुशेन को जाल में.
33.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 158/4 जोश इंग्लिश 1(2) कैमरून ग्रीन 15(31).
वॉर्नर और स्मिथ के पवेलियन लौटने के बाद कैमरून ग्रीन और मार्नश लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. इस दोनों खिलाड़ियों के बीच साझेदारी मजबूत होती, उससे पहले अश्विन ने लाबुशेन को अपने जाल में फंसा दियाा. हालांकि, भारतीय फील्डिंग आज काफी खराब नजर आई. यह कहना गलता नहीं होगा कि यह विकेट मिलने में अश्विन के भाग्य ने बड़ी भूमिका निभाई.
32.4 ओवर: भारत को चौथी सफलता..लाबुशेन 39 रन बनाकर आउट हुए..
अश्विन से लाबुशेन को कैरम बॉल फेंकी, लाबुशेन ने इस पर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया और चूक गए. विकेट के पीछे केएल राहुल के दस्तानों में गेंद नहीं गई और उनके हाथ से छूटने के बाद टप्पा खाकर विकेट पर जा लगी.
29.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 148/3 मार्नश लाबुशेन 34(37) कैमरून ग्रीन 11(21).
मार्नश लाबुशेन ने रवींद्र जडेजा को एक के बाद एक दो चौके लगाए. जडेजा के इस ओवर से 11 रन आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बड़ा ओवर.
24.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 121/3 कैमरून ग्रीन 3(7) मार्नश लाबुशेन 15(21). पिछला विकेट स्टीव स्मिथ: 41 (60)
ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर मुश्किल स्थिति में. स्मिथ और वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया, पहले झटके से उबरी थी. लेकिन इसके बाद जडेजा और शमी ने आकर वॉर्नर और स्मिथ को आउट कर टीम इंडिया को एक बार फिर मजबूत स्थिति में ला दिया है. क्रीज पर कैमरून ग्रीन और मार्नश लाबुशेन हैं.
21.3 ओवर: मोहम्मद शमी ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता..स्मिथ को बनाया शिकार
मोहम्मद शमी ने मैच का अपना दूसरा विकेट हासिल किया और भारत को बड़ी सफलता दिलाते हुए स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. स्मिथ अच्छे टच में दिख रहे थे और अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे.
स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों में बनाए 41 रन.
18.2 ओवर: डेविड वॉर्नर आउट, जडेजा ने तोड़ी साझेदारी
आखिरकार भारत को जिस विकेट की तलाश थी, वो पूरी हुई. पहले विकेट गिरने के बाद स्मिथ और वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई. वॉर्नर अर्द्धशतक लगाने में सफल हुए, लेकिन इसके बाद जडेजा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. David Warner 53 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए.
15.4 ओवर: डेविड वॉर्नर का अर्द्धशतक..
डेविड वॉर्नर ने 49 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. अय्यर ने 14 के स्कोर पर उनका कैच छोड़ा था. वॉर्नर का वनडे में 29वां अर्द्धशतक है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के लिए सीरीज में शानदार शुरुआत.
15.0 ओवर: डेविड वॉर्नर 48(47) स्टीव स्मिथ 21(39).
श्रेयर अय्यर का कैच छोड़ना टीम इंडिया को भारी पड़ रहा है. वॉर्नर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं और उन्होंने जीवनदान मिलने के बाद से अपने हाथे खोलने शुरु कर दिए हैं.
6 साल से अधिक समय बाद भारतीय सरजमीं पर गेंदबाजी को आए अश्विन ने पहले ओवर में दिए सिर्फ दो रन
जनवरी 2017 के बाद से घरेलू मैदान पर अश्विन का पहला वनडे और जुलाई 2017 के बाद से यह उनका कुल मिलाकर तीसरा वनडे मैच है.
श्रेयर अय्यर छोड़ा आसान सा कैच..
पहला झटका लगने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर धीरे-धीरे साझेदारी बना रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले कुछ ओवरों में चौके जड़े. शार्दुल ठाकुर अपना पहला ओवर फेंकने आए और उन्होंने आते अपने इस ओवर में 9 रन खर्च करने के बाद आखिरी ओवर में शानदार मौका बनाया. वॉर्नर ने असमंजस में शॉट खेला और गेंद मिड ऑफ पर खड़े अय्यर के पास गई. अय्यर ने आसान सा मौका गंवा दिया.
10.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 40/1 डेविड वॉर्नर 15(21) स्टीव स्मिथ 17(29).
... इस तरह मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई पहली सफलता..
4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 9/1. डेविड वॉर्नर 0(7) स्टीव स्मिथ 1(13). पिछला विकेट मिलेच मार्श: 4(4).
1.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 5/1. डेविड वॉर्नर 0(1) स्टीव स्मिथ 1(1). पिछला विकेट मिलेच मार्श: 4(4).
भारत को मोहम्मद शमी ने दिलाई पहली सफलता..मिचेल मार्श आउट..
शानदार गेंद थी. गुड लेंथ की गेंद मिडल स्टंप पर.. मार्श ने शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद स्लीप में गई. दूसरे स्लिप में खड़े गिल ने आसानी से गेंद कल्केट की. मिचेल मार्श चार गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया में करीब 18 महीने बाद आर अश्विन की वापसी हुई है. जबकि अय्यर की चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों सीरीज के दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया है. सीरीज के पहले दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.जबकि तीसरे वनडे में इन दिग्गजों की वापसी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अश्विन को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा फैंस की नजरें श्रेयर अय्यर पर भी होंगी.
नमस्कार, स्वागत है आपका एनडीटीवी राजस्थान में. मोहाली के आईएस बिंद्रा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आज तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने हैं. भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले यह वनडे सीरीज किसी ड्रेस रिहर्सल की तरह है. ऐसे में दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देकर विश्व कप में जाना चाहेंगी.