भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने के बाद भारतीय फैंस की नजरें नेपाल के खिलाफ मुकाबले पर लगी हुई हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वो टूर्नामेंट में सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लेगी. लेकिन अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी. वहीं टीम इंडिया के इस अहम मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्वदेश लौट आए हैं और वो नेपाल के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से स्वदेश लौट आए हैं और कुछ दिनों में एशिया कप के लिए वापस आएंगे. खबरों की मानें तो बुमराह, सुपर-4 चरण के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. बता दें, जसप्रित बुमराह ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जानकारी साझा की है कि वो पिता बन गए हैं और इसी के चलते वो स्वदेश वापस लौटे हैं.
जसप्रीत बुमराह चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और उन्होंने बीते दिनों ही आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज से वापसी की थी. बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया की अगुवाई भी की थी. इस टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान बुमराह ने अपनी फिटनेस का सबूत दिया था. बुमराह के स्वदेश लौटने से एक तरफ जहां नेपाल टीम के फैंस खुश हैं तो वहीं भारतीय टीम के फैंस निराश, जो उन्हें वनडे में फुल फॉर्म में देखना चाहते थे. इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच विश्व कप का आयोजन होना है, ऐसे में बुमराह क्या वनडे में अपने कोटे के पूरे ओवर फेंक पाएंगे, यह पता एशिया कप के चल सकता है.
भारत ने एशिया कप 2023 की शुरुआत पाकिस्तान के खिाफ मुकाबले से की थी. लेकिन टीम इंडिया और पाकिस्तान का यह मुकाबला, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. ऐसे में नेपाल के खिलाफ मैच अहम है और टीम इंडिया ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान ऐलान किया कि बुमराह की जगह मोहम्मद शमी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
नेपाल प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी
यह भी पढ़ें: जयपुर में मैच देखकर किया खेलने का फैसला, अब दो देशों के लिए डेब्यू करके रचा इतिहास, जानिए कौन हैं महिका गौर