IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ मैच में बुमराह को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, जानिए क्या है वजह

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में नेपाल के खिलाफ एशिया कप का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. टीम इंडिया को सुपर-4 में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने के बाद भारतीय फैंस की नजरें नेपाल के खिलाफ मुकाबले पर लगी हुई हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वो टूर्नामेंट में सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लेगी. लेकिन अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी. वहीं टीम इंडिया के इस अहम मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्वदेश लौट आए हैं और वो नेपाल के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से स्वदेश लौट आए हैं और कुछ दिनों में एशिया कप के लिए वापस आएंगे. खबरों की मानें तो बुमराह, सुपर-4 चरण के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. बता दें, जसप्रित बुमराह ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जानकारी साझा की है कि वो पिता बन गए हैं और इसी के चलते वो स्वदेश वापस लौटे हैं.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और उन्होंने बीते दिनों ही आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज से वापसी की थी. बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया की अगुवाई भी की थी. इस टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान बुमराह ने अपनी फिटनेस का सबूत दिया था. बुमराह के स्वदेश लौटने से एक तरफ जहां नेपाल टीम के फैंस खुश हैं तो वहीं भारतीय टीम के फैंस निराश, जो उन्हें वनडे में फुल फॉर्म में देखना चाहते थे. इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के बीच विश्व कप का आयोजन होना है, ऐसे में बुमराह क्या वनडे में अपने कोटे के पूरे ओवर फेंक पाएंगे, यह पता एशिया कप के चल सकता है.

Advertisement

भारत ने एशिया कप 2023 की शुरुआत पाकिस्तान के खिाफ मुकाबले से की थी. लेकिन टीम इंडिया और पाकिस्तान का यह मुकाबला, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. ऐसे में नेपाल के खिलाफ मैच अहम है और टीम इंडिया ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान ऐलान किया कि बुमराह की जगह मोहम्मद शमी टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

Advertisement

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

नेपाल प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी

यह भी पढ़ें: जयपुर में मैच देखकर किया खेलने का फैसला, अब दो देशों के लिए डेब्यू करके रचा इतिहास, जानिए कौन हैं महिका गौर

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Asia Cup 2023: Rohit और Virat हुए चारों खाने चित, Shaheen Afridi ने दोनों को इस तरह आउट कर रचा इतिहास, Video