LIVE Updates India vs South Africa T20 WC 2024 Final: 17 साल बाद भारत विश्व विजेता बन गया है. बारबाडोस में खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीका हरा दिया है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली. किंग कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने 47 तो शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली. इस ग्राउंड में 177 रनों का लक्ष्य टफ है. 177 रन का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले को 7 रन से जीत लिया.
खिताबी मुकाबले में एक समय अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक्स क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को पलट दिया था. लेकिन जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को 17 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना दिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: India vs South Africa | IND vs SA Live:
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: 17 साल बाद भारत विश्व विजेता
17 साल बाद भारत विश्व विजेता बन गया है. बारबाडोस में खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीका हरा दिया है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली. किंग कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने 47 तो शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली. इस ग्राउंड में 177 रनों का लक्ष्य टफ है. 177 रन का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले को 7 रन से जीत लिया.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने मिलर को किया आउट
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को आउट कर दिया. मिलर ने इस गेंद को छक्के के लिए खेला था. लेकिन बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन फिल्डिंग करते हुए नायाब कैच लपका. अब 5 गेंदों पर अफ्रीका को 16 रन बनाना है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: अब आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद में अफ्रीका को चाहिए 16 रन
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अब आखिरी ओवर का रोमांच शेष रह गया है. आखिरी ओवर में अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन बनाने है. जबकि भारतीय टीम को अफ्रीका को 16 से नीचे रोकना है. आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या फेंकेगे.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: बूम-बूम बुमराह ने भारत को दिलाई छठी सफलता
जसप्रीत बुमराह ने मार्कों जेसन को आउट कर भारत को छठी सफलता दिला दी. अब अफ्रीका को जीत के लिए 14 गेंद में 21 रन बनाने है.
IND vs SA Live: हार्दिक ने खतरनाक क्लासेन को किया आउट
तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक्स क्लासेन को आउट कर हार्दिक पांड्या ने मैच को रोमांचक दौर में ला दिया है. क्लासेन 52 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर अभी भी क्रीज पर बने है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: हेनरिक्स क्लासेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
अफ्रीका की ओर से हेनरिक्स क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी की. क्लासेन ने अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन कूट डाले. इससे पहले कुलदीप यादव के ओवर में भी खूब रन बने. 14वे और 15वें मैच में बने 38 रन से मैच पलट गया है. अब भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आ रही है. हेनरिक्स क्लासेन 23 गेंदों पर फिफ्टी जमाई.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: अक्षर के महंगे ओवर ने पलटा गेम
अक्षर पटेल के महंगे ओवर ने गेम को पलट दिया है. अफ्रीकी टीम अब जीत के करीब आती नजर आ रही है. 15 ओवर की समाप्ति पर अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन है. अफ्रीका को 30 गेंदों पर जीत के लिए 30 रन बनाने है. अफ्रीका की ओर से हेनरिक्स क्लालेस बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए विकेट की तलाश है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: अर्शदीप ने खतरनाक डिकॉक को किया आउट
177 रनों का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम को चौथा झटका लग चुका है. अर्शदीप सिंह ने खतरनाक दिख रहे क्विंटन डिकॉक को आउट कर दिया है. डिकॉक 39 रन बनाकर आउट हुए. इस समय अफ्रीका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 106 है. अफ्रीका को जीतने के लिए 45 गेंदों में 71 रन बनाने है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: अक्षर ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, ट्रिस्टन स्टब्स को किया क्लीन बोल्ड
अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता दिला दी है. अक्षर ने खतरनाक दिख रहे ट्रिस्टन स्टब्स को क्लीन बोल्ड किया. स्टब्स 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए. इस समय अफ्रीका का स्कोर 9 ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: डिकॉक और स्टब्स ने अफ्रीका को संभाला
शुरुआती दो झटकों के बाद अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉड और स्टब्स ने टीम को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को मैच जीतने के लिए इस पार्टनरशिप को जल्द तोड़ना होगा. इस समय 8 ओवर की समाप्ति पर अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: भारत को मिली दूसरी सफलता, अर्शदीप ने अफ्रीकी कप्तान को किया आउट
फाइनल मुकाबले में भारत को दूसरी सफलता मिल चुकी है. अर्शदीप ने अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम को 4 रन के स्कोर पर आउट किया. इस समय अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 12 रन है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया. दूसरे ओवर में बुमराह ने अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को 4 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. पहले ओवर में अफ्रीका ने 5 रन बनाए थे. दूसरे ओवर की समाप्ति पर अफ्रीका का स्कोर एक विकेट क ेनुकसान पर 11 रन है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: भारत ने बनाए 176 रन
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली. किंग कोहली के अलावा अक्षर पटेल ने 47 तो शिवम दुबे ने 27 रनों की पारी खेली. इस ग्राउंड में 177 रनों का लक्ष्य टफ है. अब देखना है कि अफ्रीकी टीम कैसी बल्लेबाजी करती है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: भारत को लगा पांचवां झटका, 76 रन बनाकर आउट हुए कोहली
विराट कोहली की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. कोहली 76 रन बनाकर आउट हुए. 19वें ओवर में कोहली को मार्क जेसन ने आउट किया. कोहली ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और दो छक्कों के दम पर शानदार 76 रनों की पारी खेली. 19वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: 18वें ओवर में भारत ने बनाए 16 रन, स्कोर 150-4
18वां ओवर भारत के लिए अच्छा बीता. फिफ्टी पूरी करने के बाद इस ओवर में किंग कोहली ने बेहतरीन शॉट्स लगाए. इस ओवर में भारत ने 16 रन बटोरे. इसी के साथ भारत का स्कोर 150 रन हो गया है.
IND vs SA Final LIVE Score: विराट कोहली की फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 17 वें ओवर में 48 गेंदों पर 4 चौकों के दम पर 50 रन पूरे किए. 17 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 137-4 है.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: 16 ओवर का खेल खत्म, भारत 126-4
16 ओवर का खेल हो चुका है. भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 126 है. 16वें ओवर में शिवम दुबे ने बेहतरीन चौका लगाया.
India vs South Africa LIVE Score: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118-4
फाइनल मुकाबले में भारतीय पारी के 15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. 15 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 118-4 है. इस समय शिवम दुबे और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
T20 WC 2024 LIVE: अक्षर पटेल की बेहतरीन पारी खत्म, रन आउट हुए पटेल
फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.वो विराट कोहली से पहले अपनी फिफ्टी पूरी करने वाले थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए.
T20 WC 2024 LIVE: 12 ओवर के बाद भारत 93-3
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93 रन हो चुका है. अक्षर पटेल और विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
India vs South Africa LIVE Score: बापू के वेश में अक्षर पटले, सोशल मीडिया पर तैर रही यह तस्वीर
फाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालते हुए आगे बढ़ा रहे हैं. उनकी इस पारी के कारण सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ की जा रही है. अक्षर पटेल की महात्मा गांधी की वेश में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मालूम हो कि गांधी को दक्षिण अफ्रीका में ही ट्रेन से फेंक दिया गया था. गुजरात से आने वाले अक्षर पटेल को बापू के निकनेम से जाना जाता है.
India vs South Africa LIVE Score: 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82-3
11 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. भारत का स्कोर 11 ओवर की समाप्ति के बाद 82-3 है. विराट कोहली 39 तो अक्षर पटेल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: कोहली-अक्षर ने संभाली पारी, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75 रन
शुरुआती तीन झटकों के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. 10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन है.
IND vs SA Live Score: अक्षर पटेल ने जड़ा लंबा छक्का
फाइनल मुकाबले में अक्षर पटले ने लंबा छक्का लगाया है. 8ओवर में एडेन मार्करम की गेंद पर अक्षर पटेल ने बेहतरीन छक्का लगाया. 8 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन है. अक्षर पटेल 18 तो कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs SA Final LIVE Score: 7 ओवर की समाप्ति पर भारत 49-3
7 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन है. अब भारतीय फैंस की उम्मीद विराट कोहली से टिकी है. जो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs SA Live Score: सूर्यकुमार यादव की ट्रोलिंग शुरू
फाइनल मुकाबले में मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई है. कई लोग सूर्या को ट्रोल कर रहे हैं.
IND vs SA Final LIVE Score: पावरप्ले खत्म, भारत ने गंवाए तीन विकेट
फाइनल मुकाबले में भारत ने पावरप्ले खत्म हो चुका है. शुरुआती 6 ओवर में भारत को तीन बड़े झटके लगे. 6 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना चुकी है.
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 39-3
फाइनल मुकाबले में 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. पांच ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन बना चुकी है. विराट कोहली 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाचवें ओवर में भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में तीसरा झटका लगा.
भारत को लगा तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट
भारत को तीसरा झटका लग गया है. सूर्यकुमार यादव मात्र 3 रन बनाकर आउट हुए.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: चार ओवर का खेत खत्म, भारत 32-2
फाइनल मुकाबले में 4 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 32 रन है.
IND vs SA Final LIVE Score: तीसरे ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बनाए 26 रन
तीसरे ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 26 रन बना लिए है. दूसरे ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद अब भारत को एक साझेदारी की जरूरत है. अभी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs SA Final LIVE Score: रोहित के बाद रिषभ भी आउट, भारत को लगा दूसरा झटका
भारत को दूसरे ही ओवर में दो बड़े झटके लगे. कप्तान रोहित शर्मा के बाद रिषभ पंत भी आउट हुए. दो ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन है.
IND vs SA Final LIVE Score: भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
भारत को पहला झटका लग चुका है. कप्तान रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं. दूसरे ओवर में दो लगातार चौके लगाने के बाद रोहित शर्मा केशव महाराज की गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs SA Final LIVE Score: पहले ओवर में भारत ने बनाए 15 रन
पहले ओवर का खेल हो चुका है. पहले ओवर में भारत ने 13 रन बनाए. इस ओवर में विराट कोहली ने तीन शानदार चौके लगाए.
India vs South Africa LIVE Score: बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं. अफ्रीका की ओर से पहला ओवर मार्को जेनस फेंक रहे हैं. पहले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर कोहली ने शानदार चौका जड़ा.
IND vs SA Score: तीसरी बार फाइनल में पहुंची है भारतीय टीम
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम सबसे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन यानी 2007 में फाइनल खेला था. तब पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. इसके 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी. तब श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी. अब यह तीसरा फाइनल है.
IND vs SA Score:टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने नहीं गंवाया एक भी मैच
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गवाई है. दोनों ही टीमों मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक अजेय रही हैं. दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
India vs South Africa LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी.
T20 World Cup 2024 Final LIVE Updates: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. अब से थोड़ी देर बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
IND vs SA LIVE: फाइनल मैच में बारिश को लेकर ऐसा है अनुमान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम पूर्वानुमान मेंदोपहर में 99 फीसदी बादल छाए रहने से बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है. रिजर्व डे (30 जून) के लिए मौसम की भविष्यवाणी भी निराशाजनक है, जिसमें दोपहर में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. ब्रिजटाउन के लिए रविवार के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है की, "ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और उमस रहेगी; सुबह हवा चलेगी, फिर दोपहर में कभी-कभार बारिश होगी और तूफान आएगा.
IND vs SA Live Score: 17 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय टीम
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 17 साल का सूखा समाप्त करने उतरेगी. भारतीय टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खिताब जीता था. जिसके बाद से भारत टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी. इस बार भारतीय टीम के पास इस खिताब को जीतने का बेहतरीन मौका है.
IND vs SA LIVE: स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम, थोड़ी देर में होगा टॉस
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम बारबाडोस स्थित स्टेडियम पहुंच चुकी है. थोड़ी देर में यहां टॉस होगा. इस समय बारबाडोस का मौसम साफ है. ऐसे में उम्मीद है कि मैच निर्धारित समय पर शुरू हो जाए.