India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबे के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया यह मुकाबला 10 विकेट से जीतने में सफल हुई. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इसके बाद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और मात्र 15 गेंदों में 5 विकेट हासिल किए. सिराज ने मैच में 6 विकेट झटके, जबकि तीन विकेट हार्दिक पांड्या को मिले. भारतीय गेंदबाजों ने सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और टीम 50 रनों पर ऑल-आउट हुई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6.1 ओवर में 10 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
5.0 ओवर: भारत 45/0. ईशान किशन 21(15) शुभमन गिल 23(15)
टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 रन.
4.1 ओवर: ईशान किशन के बल्ले से आया एक और चौका
टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दबाजी में..
ईशान किशन के बाद गिल ने भी एक ही ओवर में जड़े दो चौके..
3.0 ओवर: भारत 32/0. शुभमन गिल 18(8) ईशान किशन 13 (10)
मोहम्मद सिराज का 6/21 आंकड़े वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. उन्होंने इसके साथ ही वकार यूनिस को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1990 में शारजाह में 26 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
श्रीलंका के लिए सबसे कम वनडे स्कोर
43 बनाम दक्षिण अफ्रीका पार्ल 2012
50 बनाम भारत कोलंबो 2023
55 बनाम वेस्टइंडीज शारजाह 1986
67 बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2014
73 बनाम भारत त्रिवेन्द्रम 2023
वनडे फाइनल में सबसे कम टोटल
50 श्रीलंका बनाम भारत कोलंबो 2023
54 भारत बनाम श्रीलंका शारजाह 2000
78 श्रीलंका बनाम पाकिस्तान शारजाह 2002
81 ओमान बनाम नामीबिया विंडहोक 2019
भारत के खिलाफ सबसे कम वनडे स्कोर
50 श्रीलंका कोलंबो 2023
58 बांग्लादेश मीरपुर 2014
65 जिम्बाब्वे हरारे 2005
73 श्रीलंका तिरुवनंतपुरम 2023
भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़े
6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2014
6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
6/19 जसप्रीत बुमरा बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
6/21 मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका कोलंबो 2023
15.2 ओवर: श्रीलंकाई टीम ऑल-आउट
हार्दिक पांड्या ने मथीशा पथिराना को किया आउट. श्रीलंकाई टीम 50 के स्कोर पर ऑल-आउट हुई.
15.1 ओवर: श्रीलंका का गिरा 9वां विकेट
13.0 ओवर: श्रीलंका 40/8 प्रमोद मदुशन 0(3) दुशान हेमन्था 6(5)
एशिया कप वनडे में छह विकेट हॉल
6/13 अजंता मेंडिस बनाम भारत कराची 2008
6/13 मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका कोलंबो 2023 *
डुनिथ वेलालागे को हार्दिक पांड्या ने राहुल के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई है. श्रीलंकाई टीम क्या 50 रनों का स्कोर पार कर पाएगी. हालांकि, वनडे का सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड अब उनके नाम नहीं होगा.
12.3 ओवर: श्रीलंका 40/8 दुशान हेमंथा 6(5)
वनडे में सबसे कम टोटल 35 रन है, जो जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. क्या उसे यह रिकॉर्ड आज टूटेगा?
मुश्किल में श्रीलंकाई टीम, मोहम्मद सिराज ने अकेले ही पूरी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
मोहम्मद सिराज की बदौलत किसी वनडे मैच में भारत की ओर से पहले 10 ओवर में लिए गए छह विकेट सबसे ज्यादा हैं
वनडे में भारत के लिए पहले 10 ओवरों में सर्वाधिक विकेट (2002 से)
5 मोहम्मद सिराज बनाम श्रीलंका कोलंबो 2023
4 जवागल श्रीनाथ बनाम श्रीलंका जोहान्सबर्ग 2003
4. भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका पोर्ट ऑफ स्पेन 2013
4 जसप्रित बुमरा बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
मोहम्मद सिराज ने अपने 50वें वनडे विकेट तक पहुंचने के लिए 1002 गेंदें लीं - जो वनडे के इतिहास में किसी भी गेंदबाज के लिए दूसरा सबसे तेज विकेट है. उनके आगे केवल अजंता मेंडिस हैं, जिन्होंने 847 गेंदों में यह कारनामा किया था.
वनडे मैचों में छठा विकेट गिरने पर सबसे कम स्कोर
10/6 कनाडा बनाम नेट किंग सिटी 2013
12/6 कनाडा बनाम एसएल पार्ल 2003
12/6 श्रीलंका बनाम भारत कोलंबो 2023
13/6 एसएल बनाम एसए पार्ल 2012
The historical over of Mohammad Siraj.....!!!
- Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2023
4 wickets in a single over. pic.twitter.com/aMd3cihLso
मोहम्मद सिराज गेंद से कहर मचा रहे हैं. उन्होंने मात्र 15 गेंदों के अंदर 5 विकेट हासिल कर लिए हैं.
मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पहले निसांका को जडेजा के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने समरविक्रमा को आउट किया. समरविक्रमा पगबाधा आउट हुए. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने असलंका को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करवाया. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने धनंज्य डी सिल्वा को पवेलियन की राह दिखाई.
1.0 ओवर: श्रीलंका 7/1. पथुम निसांका 1(2) कुसल मेंडिस 5(2)
बुमराह का धमाका, पहले ही ओवर में दिया श्रीलंका को झटका
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसर परेरा बिना खाता खोले आउट हुए. श्रीलंका को रन के स्कोर पर लगा पहला झटका.
अच्छी खबर. बारिश रुक गई है. 3:40 बजे खेल दोबारा शुरु होने वाला है. मैदान पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ी.
मैच शुरु होने से पहले ही बारिश विलेन बनकर आई है. ग्राउंड्समैन कवर्स लेकर दौड़े. खेल की शुरुआत में देरी.
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
श्रीलंकाई गेंदबाज महेश थीक्षाना हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं. 27 वर्षीय ऑफस्पिनर सहान अराचिगे को उनके रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में शामिल किया गया है. हालाँकि श्रीलंका को कुछ और सवालों के जवाब भी तलाशने हैं. श्रीलंका के दो सर्वश्रेष्ठ पेसर कौन हैं जो आज प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे और टीम भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कैसे खेलेगी, उसके प्लान क्या होंगे.
आज के मैच के लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और अक्षर पटेल चोटिल होने के चलते बाहर हो गए है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान अक्षर पटेल के उंगूठे में चोट लगी थी. अक्षर पटेल की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को उनके रिप्लेसमेंट के रुप में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर, प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे, इसी संभावना कम है.
हालांकि, कोलंबो से अभी तो ताजा तस्वीरें आ रही है उसमें तो आसमान साफ है. ऐसे मे टॉस अपने टाइम पर ही हो, इसकी उम्मीद कर सकते हैं.
AccuWeather के रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक भारी बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की गई है. मैच के लिए रिजर्व-डे 18 सितंबर को रखा गया है.
एशिया कप का सुपर-4 चरण जो श्रीलंका में खेला गया, उसमें बारिश के चलते सभी मैच प्रभावित रहे. ऐसे में इस बात की भी संभावना बनी हुई है कि फाइनल भी बारिश से प्रभावित हो. हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैदान पर जो आखिरी मुकाबला खेला गया था, उसमें बारिश विलेन नहीं बनी थी, ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि बारिश ना ही आए. लेकिन रविवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. राहत की बात यह है कि इस मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. अगर रविवार को बारिश के चलते मुकाबला नहीं हो पाता है यह मैच रिजर्व-डे के दिन जाएगा.
नमस्कार, स्वागत है आपका एनडीटीवी राजस्थान पर. आज बड़ा दिन है. एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच कुछ ही देर में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शुरु होने वाला है. इस साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट एशियाई टीमों के लिए काफी अहम है. साथ ही बीते साल भारत एशिया कप से ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था, ऐसे में टीम इंडिया इस खिताब को जीतकर एक बार फिर एशियाई टीमों के बीच बादशाहत कायम करना चाहेगी.