IPL 2025: MI vs CSK के मैच के बाद दीपक चाहर की बहन मालती की क्यों हो रही है चर्चा

राजस्थान की रणजी टीम से खेलने वाले दीपक चाहर ने इस बार आईपीएल (Indian Premier League) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस (MI) के साथ शुरुआत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2025: MI vs CSK के मैच के बाद दीपक चाहर की बहन मालती की क्यों हो रही है चर्चा
दीपक चाहर और उनकी बहन मालती चाहर (Malti Chahar) Credit: ©BCCI

राजस्थान की रणजी टीम से खेलने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस बार आईपीएल (IPL) में अपनी टीम बदल ली है. चाहर पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते थे. वह 7 साल सीएसके के साथ रहे. लेकिन, इस बार वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा हैं. रविवार (24 मार्च) को चाहर ने इस सीज़न का अपना पहला मैच खेला. लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि उनकी वर्तमान टीम का मुक़ाबला उनकी ही पुरानी टीम से हुआ. चेन्नई में हुए इस मैच में सीएसके ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. वैसे दीपक चाहर के लिए मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत अच्छी रही. उन्होंने एक विकेट लिया और 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रन भी बनाए. 

दीपक चाहर की बहन मालती चाहर को लेकर सरगर्मी

हालांकि इस मैच के बाद दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की बड़ी चर्चा हो रही है. मालती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ खेलने के लिए अपने भाई की टांग खींची है. उन्होंने एक मीम बनाया है जिसमें उन्होंने अपने भाई की तुलना "बाहुबली" के किरदार कटप्पा से की है. इस फिल्म में कटप्पा अपने ही भतीजे को मार देता है जो फिल्म का मुख्य पात्र है. मालती ने इस पोस्ट में चाहर और फिल्म के दृश्यों का कोलाज बनाया है.

Advertisement

दीपक चाहर के लिए 2019 का आईपीएल सीज़न सबसे अच्छा रहा. उन्होंने तब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया

अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग की. सीएसके ने सधी हुई गेंदबाज़ी कर मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन पर सीमित कर दिया.

Advertisement

जवाब में मुंबई ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने 53 और रचिन रविंद्र ने 65 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. दीपक चाहर ने दो ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें-: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स हारी, लेकिन संजू सैमसन ने बना डाला रिकॉर्ड