
RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स (RR) को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. हैदराबाद में रविवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद ने (SRH) को 44 रन से हरा दिया. लेकिन, इसके बावजूद टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक नया इतिहास रच दिया. संजू सैमसंग इस मैच में टीम की ओर से 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. हालांकि, आईपीएल के पहले तीन मैचों में संजू सैमसन की जगह रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे हैं. संजू सैमसन को फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. रविवार को हुए मैच में संजू की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की.
संजू सैमसन का रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने SRH के विरुद्ध पहले मैच में RR की ओर से 4000 रन बनाने का कारनामा किया. राजस्थान टीम के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक संजू ने हैदराबाद की टीम के विरुद्ध अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया.
राजस्थान को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला था. संजू और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने आए. जायसवाल मात्र 1 रन पर आउट हो गए. लेकिन संजू ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने मात्र 37 गेंदों में 66 रन बनाए. इनमें 7 चौके और 4 छक्के थे. उनकी पारी की बदौलत टीम बड़े लक्ष्य के बावजूद मुक़ाबले में बनी रही. संजू ने ध्रुव जुरेल के साथ मिल कर चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की.
संजू सैमसन 66 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर क्लासेन के हाथों लपके गए. टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 242 रन ही बना सकी और 44 रन से हार गई. लेकिन, संजू सैमसन ने इतिहास बना दिया था. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए 147 मैचों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन चुके थे.
(ANI से मिले इनपुट पर आधारित)
ये भी पढ़ें-: SRH vs RR IPL 2025: कांटे की टक्कर के मैच में जीता हैदराबाद, 44 रन से पहला मैच हारी राजस्थान रॉयल्स