IPL Ticket: जयपुर के SMS स्टेडियम में स्टूडेंट को मिलेंगे 500 रुपये में टिकट, देखें पूरी टिकट प्राइस लिस्ट

एसएमएस स्टेडियम में टिकट को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने अहम घोषणा की है. जिसमें बताया गया है कि मैच का सबसे सस्ता टिकट 500 रुपये का होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सवाई मानसिंह स्टेडियम में 24 मार्च को पहला मैच

IPL 2024 Ticket: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. ऐसे में देश में चुनाव के साथ-साथ IPL भी सरगरमी को बढ़ा देगी. वहीं, राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) में भी IPL के कई मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान की टीम राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इसके लिए टिकट की बुकिंग अब शुरू हो रही है. वहीं एसएमएस स्टेडियम में टिकट को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने अहम घोषणा की है. जिसमें बताया गया है कि मैच का सबसे सस्ता टिकट 500 रुपये का होगा.

बता दें अब तक 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है जिसमें तीन मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि बाकी शेड्यूल जारी के बाद और मैच होने की संभावना है. ऐसा कहा जा रहा है कि यहां 5 मैच खेले जा सकते हैं. 

Advertisement

राजस्थान और लखनऊ के बीच होगा पहला मुकाबला

सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच 24 मार्च को होने वाला है. वहीं इस मैच के लिए खिलाड़ी जयपुर पहुंच रहे हैं. वहीं टिकट के लिए भी मारामारी शुरू हो गई है. यहां टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होंगे. 

Advertisement

मैच के लिए ऑनलाइन टिकट प्रशंसकों को पिछले सप्ताह इसके आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बुकमायशो की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध कराए गए थे, जबकि मैच के ऑफ़लाइन टिकट निम्नलिखित स्थानों पर सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित बॉक्स ऑफिस पर भी उपलब्ध हैं.

Advertisement

500 रुपये की सस्ती टिकट

सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच की सबसे सस्ती टिकट 500 रुपये का है जो की स्टूडेंट्स के लिए दिया जा रहा है. वहीं, मैच का सबसे महंगा टिकट 20000 हजार रुपये का है. अलग-अलग स्टैंड के लिए अलग प्राइस की टिकट होगी. 

यह भी पढ़ेंः Navjot Singh Sidhu Back: आईपीएल के 17वें सीजन में एक बार फिर कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे, नाम है सिद्धू

Topics mentioned in this article