Indian Crickets Liquor Party: भारत में क्रिकेट फैंस की संख्या करोड़ों में हैं. जो अपने फेवरेट क्रिकेटर के खेल के साथ-साथ उनके लाइफस्टाइल तक को फॉलो करते हैं. भारतीय क्रिकेटरों की शॉपिंग हो या पार्टी... हर जगह उनके चाहने वालों की कतार लग जाती है. सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेटरों से जुड़ी तस्वीरें-वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो जाती है. लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था. सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहिंदर अमरनाथ के दौर में भारतीय क्रिकेट टीम जब विदेशों में जाती थी, तब उनके साथ अजीब-अजीब घटनाएं हुआ करती थी. जिसमें एक दिलचस्प घटना का खुलासा गुरुवार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ किया.
मोहिंदर अमरनाथ ने सुनाया पाकिस्तान में शराब पार्टी की कहानी
यह कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे की है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने अपने दौर के कई किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के एक टूर पर सभी खिलाड़ी पार्टी कर रहे थे. पाकिस्तानी खिलाड़ी भी थे. तभी 7 सेना के जवान AK 47 के साथ आ गए. और कहा कि आप यहां शराब नहीं पी सकते. हम आपको गिरफ्तार कराएंगे. सुनील गावस्कर कप्तान थे तो उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गिरफ़्तार करोगे तो हमें भी करो. फिर सारे छूट गए.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ व अन्य.
पाकिस्तान में बहती थी शराब की नदी
मोहिंदर अमरनाथ ने यह भी बताया कि जब हम पाकिस्तान दौरे पर जा रहे थे तो हमारे मैनेजर ने कहा कि शराब लेकर चलते हैं. पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देश में शराब कैसे पीते. लेकिन जब वहां पहुंचे तो हमने देखा कि यहां शराब की नदियां बह रही हैं.
ज्योतिष की कही बात सही निकली
अमरनाथ ने एक और कहानी बताया. उन्होंने कहा एक बार टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली थी. एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी की और कहा, तुम टीम में रहोगे. टीम अनाउंस हुई तो ऐसा ही हुआ. फिर मैंने उनसे पूछा कि मैं वहां जाकर क्या करूंगा. तो उसने कहा कि आप 101 रन बनाओगे. मैं पहली इनिंग में 37 पर आउट हो गया. गुस्से में था कि वह क्या बकवास कर रहा था. लेकिन दूसरे इनिंग में मैंने ठीक 101 रन बनाए.
सेलेक्टर्स को अमरनाथ ने आड़े हाथों लिया
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मोहिंदर अमरनाथ ने सेलेक्टर्स को भी आड़े हाथों लिया. मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि अगर सेलेक्टर ने कुछ अचीव किया है तो वह मजबूत फैसले कर सकता है. सेलेक्टर का कितना अनुभव है? क्या योग्यता है? वे काफी बेहतरीन खिलाड़ी होने चाहिए. तभी वे विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों पर फैसला ले पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर मुझे सचिन, विराट और गावस्कर में से चुनना होगा तो मैं गावस्कर को चुनूंगा. क्योंकि उन्होंने जिन पिच पर बैटिंग की, जिन गेंदबाजों का सामना किया, वह उन्हें महान बनाता है.
बीसीसीआई को मेरे सरनेम से थी दिक्कत
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को अमरनाथ नाम से ही दिक्कत थी. पहले मेरे पिता से दिक्कत थी. बाद में मुझसे हो गई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारा सरनेम दूसरा होता तो हमें टीम से ड्रॉप नहीं किया जाता.
यह भी पढ़ें - JLF-2025: "बच्चे को इंग्लिश सिखाइए, मगर मातृभाषा भी ज़रूरी", जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले जावेद अख़्तर