दौसा के तरूण यादव ने बढ़ाया राजस्थान का मान, नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल

राजस्थान में दौसा जिले के रहने वाले तरुण यादव ने देश में प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर दिया है. तरुण ने नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए सबसे बेहतर प्रदर्शन किया जिसके लिए उसको मैन ऑफ दा टूर्नामेंट' चुना गया. तरुण ने दिल्ली को खिताब दिलवाया और अपने खेल को एक नया आयाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तरुण यादव.

National Basketball Tournament News: राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई शहर के रहने वाले तरूण यादव ने अपने शहर और जिले का नाम रोशन कर दिया है. तरुण पिछले कई सालों से बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में खेल रहा है. वहीं हाल ही में बास्केटबॉल का  NBA नेशनल टूर्नामेंट आयोजित हुआ था.

इस टूर्नामेंट में तरुण दिल्ली की टीम की तरफ से खेले और उन्होंने बास्केटबॉल कप में फाइनल मैच जीतकर इतिहास रच दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. तरुण की इस जीत के बाद उसका परिवार बहुत खुश है. वहीं तरुण की पूरे शहर में चर्चा तारीफ हो रही है और सभी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. 

एक लाख रुपए और गोल्ड का सिक्का दिया गया

नेशनल टूर्नामेंट की इस प्रतियोगिता में तरुण यादव बहुत बेहतर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनको 'मैन ऑफ दा टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया है.  जिसके लिए तरुण को एक लाख रुपए का चैक, गोल्ड बास्केटबॉल गोल्ड का सिक्का और गोल्डन रिंग ईनाम के तौर भेंट की गई. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच महाराष्ट्र बनाम दिल्ली के बीच हुआ था. जिसमें 29-18 से दिल्ली ने महाराष्ट्र को फाइनल मैच हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement

भारतीय बास्केटबॉल कैंप के लिए नाम घोषित

इस प्रतियोगिता से देश के अलग-अलग राज्यों से टीमों भाग लिया था. तरूण यादव के पिता महेश चंद यादव बांदीकुई के वार्ड 24 के पूर्व पार्षद रह चुके हैं. इस पदक के जितने के बाद दौसा जिला बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने तरूण यादव को बधाई देते शुभकामनाएं प्रेषित की है. साथ ही तरूण यादव का भारतीय बास्केटबॉल टीम के कैंप के लिए नाम घोषित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोटा के टॉपर्स ने बताया कामयाबी का राज, 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में राजस्थान सबसे आगे