राजस्थान के एक और खिलाड़ी का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे बैटिंग 

Indian Cricket Team Under-19: बांसवाड़ा जिले के अंजाना गांव के नित्य पंड्या का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन हो गया.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांसवाड़ा के नित्य पंड्या का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया.

Indian Cricket Team Under-19:  बांसवाड़ा जिले के आंजना गांव के खिलाड़ी नित्य पंड्या ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे. फिलहाल वह वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेलते हैं. उन्हें यह अवसर भी इसी टीम से खेलते हुए मिला है. पिता जितेंद्र पंड्या ने बताया कि नित्य पंड्या बाए हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनका चयन ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलने के लिए हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट खेले जाएंगे. नित्य अभी वडोदरा में ही हैं.

वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलते हैं नित्य पंड्या  

जितेंद्र पंड्या ने बताया कि मोतीबाग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी नित्य पंड्या बोर्ड मैचों में वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलते हैं. उन्होंने बताया अभी अहमदाबाद में जी-वन कप क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है. पिछले साल नित्य पंड्या ने 5 पारियों में 310 रन बनाए थे. उन्होंने बताया कि नित्य की क्रिकेट के प्रति शुरू से ही रुचि रही है.

Advertisement

बड़ौदा शिफ्ट हो गए थे नित्य पंड्या 

7 साल पहले जब नित्य ने गढ़ी के स्कूल से 8वीं पास की थी, तो उसका क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उन्होंने उसे विशेष कोचिंग दिलाने के लिए गुजरात के बड़ौदा शिफ्ट कर दिया. पढ़ाई के साथ कोचिंग की. बीसीसीआई की तरफ से उसको वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में एक महीने की कोचिंग भी मिली है.

Advertisement

अंजाना गांव के लोगों में जश्न का माहौल 

एमसीसी के मुख्य कोच केतन पंचाल का कहना है कि नित्य बचपन से ही एमसीसी के लिए खेल रहे हैं, उनके पास शानदार बल्लेबाजी तकनीक, प्रतिभा, निरंतरता और बड़े स्कोर बनाने की ललक साफ दिखती है. नित्य का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर आंजना गांव सहित जिले भर में हर्ष का माहौल है.

Advertisement

डीग के चेतन शर्मा का भी चयन

राजस्थान के डीग जिले के पुजारी के बेटे चेतन शर्मा का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन हो गया. चेतन कामा उपखण्ड के सहेरा गांव का रहने वाला है. चेतन के पिता के पास कभी किराए के मकान में रहने के लिए पैसे नहीं थे. अब किस्मत पलटी और अंडर 19 भारतीय टीम में चयन हो गया. 

यह भी पढ़ें: RPSC के पूर्व सदस्य राईका ने पद पर रहते हुए बेटा-बेटी को परीक्षा से पहले दिया था पेपर, SOG का बड़ा खुलासा