विज्ञापन

RPSC के पूर्व सदस्य राईका ने पद पर रहते हुए बेटा-बेटी को परीक्षा से पहले दिया था पेपर, SOG का बड़ा खुलासा  

Sub Inspector Paper leak: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दौरान रामूराम राईका आरपीएससी का सदस्य था. राईका को पेपर कहां से मिला पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

RPSC के पूर्व सदस्य राईका ने पद पर रहते हुए बेटा-बेटी को परीक्षा से पहले दिया था पेपर, SOG का बड़ा खुलासा  
RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया.

Sub Inspector Paper leak 2021: एसओजी ने  सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में (1 सितंबर) रविवार देर रात आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को गिरफ्तार कर लिया. राईका ने अपने बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका को परीक्षा से पहले पेपर दिया था. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दौरान रामूराम राईका आरपीएससी सदस्य था. अब एसओजी मामले की जांच कर रही है. 

रामू राम राईका को पेपर कहां से मिला ?

रामू राम राईका को पेपर कहां से मिला एसओजी इसकी जांच कर रही है. एसओजी रविवार दिन में रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था. मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके 7 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया. एसआई भर्ती परीक्षा में एसओजी ने अब दूसरे सदस्य को गिरफ्तार किया है. इससे पहले आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गिरफ्तार हो चुका है. रामू राम राईका की गिरफ्तारी के साथ अब तक 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं. 

रामू राम राईका को पेपर कहां से मिला एसओजी इसकी जांच कर रही है. एसओजी रविवार दिन में रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था.

पांच ट्रेनी एसआई गिरफ्तार 

गिरफ्तार ट्रेनी एसआई  शोभा राईका, देवेश राईका नागौर के गगवाना, मंजू देवी रायसिंहनगर, अविनाश पलसानिया जयपुर के शाहपुरा और  बिजेंद्र कुमार झुंझुनूं के चिड़ावा के रहने बाले हैं. 

RPSC के पूर्व सदस्य के बेटा-बेटी को राज्यपाल का नाम तक नहीं बता पाए 

एसओजी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका का बेटा देवेश आईएएस, दो बार आरएएस और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दे चुका है. सभी में फेल है. सब इंस्पेक्टर भर्ती  परीक्षा में अचानक से उसके नंबर बढ़ गए. हिंदी में  171.82 और जीके में  जीके में 159.24 नंबर मिले, जबकि उसे संज्ञा और सर्वनाम की बेसिक जानकारी नहीं है. राजस्थान के राज्यपाल का नाम तक नहीं बता पाया. राईका की बेटी शोभा भी पिछली बार एसआई भर्ती में फेल हो गई थी. अगली भर्ती में 5वीं रैंक आई. उसे भी हिंदी की बेसिक जानकारी नहीं है. राज्यपाल का नाम तक नहीं पता है. शोभा को हिंदी में 88.68 व जीके में 154.84 नंबर मिले हैं. रामू राम राईका जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक आरपीएससी के सदस्य थे. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के स्कूलों में बच्चों को नहीं मिलेगा दूध, गहलोत सरकार की एक और योजना को बंद करने की तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Vande Bharat Train: राजस्थान में कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस, किन शहरों से जाती हैं
RPSC के पूर्व सदस्य राईका ने पद पर रहते हुए बेटा-बेटी को परीक्षा से पहले दिया था पेपर, SOG का बड़ा खुलासा  
man gets life imprisonment for rape of her 5 years minor daughter after his wife death in  baran
Next Article
पत्नी की हुई मौत तो 5 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार, पिता को आजीवन कारावास
Close