बांग्लादेश से हार के बाद पूर्व खिलाड़ी को आया गुस्सा, बोले-पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक बन गया

अकमल ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को शानदार खलने और मैच जीतने के लिए बधाई दी है. वहीं दूसरी तरफ अकमल ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल उठाया, जो मैच पर पकड़ खोने के बाद भी ड्रेसिंग रूम में हंसते हुए देखे गए. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Pak vs Ban: रावलपिंडी में रविवार को खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से हार गई. पाकिस्तान की हार पर पूर्व  खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर टेस्ट में पकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच के बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने खिलाड़ियों पर अपनी पिछली गलतियों को न सुधारने पर निशाना साधा है. अकमल ने पिछले पांच सालों में विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की बेइज्जती के लिए खिलाड़ियों और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. 

'5 सालों में कुछ नहीं सीखा' 

अकमल ने कहा कि ये इतनी बुरी हार है जो भूली नहीं जा सकती. अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर खिलाड़ियों को कहा कि आपने पिछले 5 सालों से कुछ नहीं सीखा. जिम्बाब्वे से हार गए. पिछले साल आप एशिया कप से बाहर हो गए. विश्व कप में भी इतना जलील हुए. विश्व स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक बन चुका है.  

'ड्रेसिंग रूम में हंस रहे थे खिलाड़ी'

अकमल ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को शानदार खलने और मैच जीतने के लिए बधाई दी है. वहीं दूसरी तरफ अकमल ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल उठाया, जो मैच पर पकड़ खोने के बाद भी ड्रेसिंग रूम में हंसते हुए देखे गए. 

'खिलाड़ी मजे के लिए खेल रहे हैं'

अकमल ने कहा कि "यह बांग्लादेश के लिए मुश्किल समय था, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने रन बनाए. उन्हें यह टेस्ट बचाना था, उन्होंने न केवल मैच बचाया , बल्कि जीता भी. उन्होंने मूल रूप से पाकिस्तान क्रिकेट को बेनकाब कर दिया. हमारे खिलाड़ी क्लब क्रिकेटरों की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे. माफ करें, क्लब क्रिकेटर भी इस तरह नहीं खेलते. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हंस रहे थे, कोई गंभीरता नहीं थी क्योंकि उन्हें पता था कि कोई कुछ नहीं पूछेगा. ऐसा लग रहा था की खिलाड़ी मजे के लिए खेल रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-मथुरा-वृंदावन में मुगलों के तोड़े मंदिर के टुकड़ों से बना बूंदी का गोपाललाल जी का मंदिर, 600 साल से हो रही पूजा