RR vs LSG IPL Match: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 181 रन का लक्ष्य का लक्ष्य दिया है. संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद रियान पराग फिर से राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ इस मैच में आईपीएल सीजन के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान की ओर से डेब्यू किया. वैभव सूर्यवंशी 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान टीम की ओर खेलते हुए आईपीएल के पहले मैच में वैभव ने पहली गेंद पर छक्का मारा.
राजस्थान की अच्छी शुरुआत
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 6 ओवर में 61 रन पहुंचा दिया. अपने डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी 20 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए. वह 8वें ओवर की चौथी गेंद पर एडन मारक्रम की गेंद पर आउट हुए. इस दौरान वैभव ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े. जबकि यशस्वी जायसवाल 10 ओवर की समाप्ति पर 33 गेंद पर 52 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 2 विकेट पर 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 94 रन पहुंच गया.
एडन मारक्रम की तूफानी पारी
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से एडन मारक्रम (66) की तूफानी पारी है. आयुष बदौनी ने भी 35 गेंद में 50 रन बनाकर 20 ओवर में लखनऊ का स्कोर सम्मानजनक स्कोर पहुंचा दिया. लखनऊ 19 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बनाकर निराशाजनक स्थिति में था, लेकिन अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में चार छक्कों सहित 27 रन बटोरे और टीम को 180 रन तक पहुंचा दिया.
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी में उन्होंने बदौनी का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया. फिर बदोनी और मारक्रम के बीच चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद मारक्रम का विकेट गिरने से लखनऊ की पारी की रफ्तार धीमी पड़ी, लेकिन अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने पासा पलट दिया और मोमेंटम लखनऊ की तरफ ले गए.
मारक्रम ने लगाया 3 छक्का
मारक्रम ने 45 गेंदों पर 66 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. बदौनी ने 34 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया. समद ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रन में चार छक्के उड़ाए. निकोलस पूरन इस बार मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए जिससे लखनऊ की रन गति कुछ धीमी पड़ गयी. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे और वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढे़ं- RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स सुपर ओवर में हारी लेकिन संदीप शर्मा के नाम दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड