
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथ आईपीएल (Indian Premier League) के एक और मैच में निराशा हाथ लगी.बुधवार (16 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने एक बेहद करीबी मुक़ाबले में राजस्थान को हरा दिया. दोनों ही टीमों ने 20 ओवरों में 188 रन बनाए जिसके बाद सुपर ओवर से फैसला हुआ. दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे लेकिन वो 8 रन ही बना सके. इसके बाद सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 रन बनाए और दिल्ली ने चार गेंदों में ही इसे पार कर जीत दर्ज कर ली.
राजस्थान की ये लगातार तीसरी हार थी और सीज़न में अब तक खेले गए अपने 7 में से वो 5 मैच हार चुकी है. प्वाइंट टेबल में राजस्थान आठवें नंबर पर है. लेकिन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. संदीप नेआईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंकने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

मैदान पर गिरे संदीप शर्मा को देखते के एल राहुल
Photo Credit: PTI
सबसे लंबा ओवर
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाज़ी सौंपी थी. दिल्ली की पारी का आखिरी ओवर संदीप शर्मा ने डाला. इस ओवर में उन्होंने 11 गेंदें डालीं. इसमें चार वाइड और एक नो बॉल थी. इस ओवर में कुल 19 रन बने. ट्रिस्टन स्टब्स ने इसमें एक छक्का और एक चौका भी जड़ा.
शर्मा ने इस मैच में चार ओवरों में 33 रन दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. हालांकि आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर उनके सामने एक मौक़ा आया था लेकिन विकेटकीपर महीश तीक्ष्णा स्टब्स के बल्ले को छूकर आई गेंद नहीं लपक सके.
सबसे लंबे ओवर डालने का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे संबे ओवर डालने का रिकॉर्ड इससे पहले तीन और गेंदबाज़ों के नाम था. इनमें से एक रिकॉर्ड इसी सीज़न में बना है. लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ शार्दूल ठाकुर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में एक ओवर में 11 गेंदें डाली थीं. उनसे पहले वर्ष 2023 में मोहम्मद सिराज और तुषार देशपांड के नाम सबसे लंबे ओवर का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें-: DC vs RR: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को हराया, स्टब्स ने छक्का मार टीम को दिलाई जीत