International Masters League: सचिन के बल्ले में अब भी है दम! लारा की टीम को फाइनल में दी मात

International Masters League के पहले सीज़न में सचिन तेंदुलकर ज़बरदस्त फॉर्म में थे और उन्होंने फाइनल में अपनी संक्षिप्त लेकिन यादगार पारी में अपने ख़ास खेल का परिचय दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

International Masters League 2025:  इस रविवार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के प्रशंसकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले जाने वाले एक मैच का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टक्कर होनी थी. यह क्रिकेट की दुनिया के पुराने दिग्गजों की प्रतियोगिता इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मैच था. इसमें एक ओर इंडिया मास्टर्स (India Masters) की टीम थी जिसकी कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे थे. दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) की अगुआई वाली वेस्ट इंडीज़ मास्टर्स (West Indies Msters) मैदान में थी.

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आए दर्शकों को सचिन ने गुज़रे ज़माने के दिनों की याद दिला दी. इस शानदार मैच में सचिन की टीम लारा की टीम पर भारी पड़ी. इंडिया मास्टर्स ने मैच 6 विकेट से जीत International Masters League का पहला ख़िताब अपने नाम किया.

सचिन तेंदुलकर ने अपने परिचित शॉट लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया
Photo Credit: PTI

सचिन ने दिखाई पुरानी झलक

मैच में सचिन तेंदुलकर को देखने आए प्रशंसकों को अपने स्टार खिलाड़ी के सुनहरे दिनों की झलक दिखाई दी. तेंदुलकर ने मैच में 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. सचिन ज़बरदस्त फॉर्म में थे और उन्होंने अपनी संक्षिप्त लेकिन यादगार पारी में अपने ख़ास खेल का परिचय दिया.

सचिन ने जेरोम टेलर की गेंद पर लेट कट चौका जड़ा और उसके बाद थर्ड मैन के ऊपर से एक अपर कट लगाकर छक्का भी लगाया. उनकी कॉपीबुक ड्राइव, फ्लिक और रैंप शॉट देख प्रशंसक खुशी से झूम उठे. सचिन का स्ट्राइक रेट 138.88 रहा.

Advertisement

इंडिया मास्टर्स की ओर से अंबाती रायुडू ने 50 गेंदों में 74 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. युवराज सिंह (नाबाद 13) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 15) की बदौलत सचिन की टीम ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
Photo Credit: PTI

नहीं चला लारा का बल्ला

इससे पहले ब्रायन लारा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी चुनी. उनकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए. ओपनिंग करने उतरे लारा 6 गेंदों में 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. उन्होंने एक चौका लगाया. उनकी टीम से लेंडल सिमंस ने 57 और ड्वेन स्मिथ ने 45 रन की पारी खेली.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: IPL 2025: वो दिन याद कर संजू सैमसन हुए भावुक जब राहुल द्रविड़ ने उन्हें चुना था