U19 World Cup: साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

T-20 World Cup: साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई. भारत ने यह लक्ष्य एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

U19 Womens World Cup: भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. भारतीय महिला टीम (अंडर 19) ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी 7 मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की. विजयी अभियान जारी को रखते हुए फाइनल मैच 9 विकेट से जीता. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 82 रनों पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजी गोंगाडी त्रिशा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. भारत ने यह लक्ष्य एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 

गोंगाडी त्रिशा ने बल्लेबाजी में किया कमाल

गेंदबाज वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसौदिया को 2 -2 विकेट मिला था. वहीं, बल्लेबाजी में भारत की ओर से गोंगाडी त्रिशा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 44 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की सानिका चालके ने (26 नाबाद) रन की पारी खेली.  

टूर्नामेंट में ऐसा रहा महिला टीम का सफर

भारत ने पहले मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (8 विकेट) और स्कॉटलैंड (150 रन) को हराया. सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल मैच के लिए राह पक्की की थी.

यह भी पढ़ेंः 12 लाख तक की इनकम पर टैक्‍स फ्री क्यों? वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने NDTV पर द‍िया जवाब

Advertisement