Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने डेब्यू टेस्ट में कितने बनाए रन, कौन था कप्तान?

Kohli: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अब विराट कोहली ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले और 9230 रन बनाए

Virat Kohli News: विराट कोहली ने आखिरकार अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. विराट कोहली ने 12 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर एक पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का एलान कर दिया. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही थी कि टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद 36 वर्षीय कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की इच्छा जताई है. ये बताया जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनसे 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होनेवाली टेस्ट सिरीज़ को देखते हुए उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया है, लेकिन ऐसा लगता है कि कोहली ने अपना मन नहीं बदला.

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का पोस्ट

कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा - "14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा कैसी रहेगी. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. सफेद कपड़े पहनकर खेलना मेरे लिए बहुत ही पर्सनल अनुभव रहा है. वो शांति से संघर्ष करना, वो लंबे दिन, वो छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन वो हमेशा आपके साथ रहते हैं." 

Advertisement
Advertisement

कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 2011 में पहला टेस्ट मैच खेला था. कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले जिनमें आधे से ज़्यादा मैचों में उन्होंने कप्तानी भी की.

Advertisement

उन्होंने टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया जिनमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली. वो भारत के अब तक के सफलतम कप्तान हैं.

टेस्ट मैचों में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 254 रन नाबाद था जो उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बनाए थे

विराट कोहली 

  • 123 टेस्ट
  • 9230 रन
  • 254 नॉट आउट - सर्वाधिक स्कोर

कोहली का पहला टेस्ट मैच

विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज़ में खेला था.

किंग्स्टन में अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली ने 10 गेंदों में एक चौका लगाकर 4 रन बनाए थे. वो फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंदें खेलीं और 15 रन बनाए. इनमें दो चौके थे. इस बार भी वो पहली पारी की तरह ही एडवर्ड्स की गेंद पर फिर विकेटकीपर के हाथों लपके गए.

तब टीम इंडिया के कैप्टन राहुल द्रविड़ थे. भारत ने ये मैच 63 रन से जीत लिया.

पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 112 रन बनानेवाले कैप्टन द्रविड़ इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

ये भी पढ़ें-: IPL के बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से क्यों लिया संन्यास, टीम इंडिया को बड़ा झटका